भारतीय एमसीएक्स में सोना नीचे में 55500 और ऊपर में 78900 के स्तर बनाये और और चांदी में भी न्यूनतम 62000 और ऊपर में 100000 रुपये प्रति किलो का भाव छूने के बाद अभी 97000 के करीब व्यापार हो रहा है। पांच बड़े भारतीय ब्रोकिंग हाउस के विशेषज्ञों के अनुसार अगली दीपावली तक सोना 85000 से 86000 के भाव एवं चांदी 110000 से 120000 के भाव तक पहुंच सकती है।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 07:14:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 07:19:05 PM (IST)
HighLights
- सोने के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी।
- सोना और चांदी अपने उच्च स्तर पर हैं।
- लेवाल अटकने के कारण भाव में नरमी।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में लगातार मजबूती के चलते बुधवार को भी इंदौर मार्केट में सोने की कीमतों में सुधार जारी रहा। बुधवार को सोना केडबरी सुधरकर 81500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में ऊंचे दामों पर लेवाल कुछ अटकने के कारण भाव में आंशिक नरमी रही।
चांदी चौरसा जो मंगलवार रात को 99000 रुपये पर पहुंच गई थी जो बुधवार को आंशिक घटकर 98500 रुपये प्रति किलो रह गई। सराफा व्यवसायी नीलेश सारड़ा ने बताया कि सोने और चांदी ने पिछली दीपावली से इस दीपावली तक शानदार रिटर्न दिए इस वर्ष चांदी ने 36 फीसद का रिटर्न दिया और सोने ने 30 फीसद रिटर्न दिया है।
विदेशी बाजारों की बात करें तो पिछली दिवाली से इस दीपावली तक चांदी में पिछले 1 वर्ष में नीचे में 2100 सेंट और ऊपर में 3500 सेंट की वृद्धि दर्ज हुई। वही सोने ने 1810 डालर का न्यूनतम स्तर और 2700 डालर का उच्चतम स्तर छुआ।
रूस यूक्रेन युद्ध ,फेड ब्याज दर कटौती, सेंट्रल बैंकों की सतत खरीद और इसराइल हमास युद्ध जैसे कारण सोने और चांदी के भाव को समर्थन दे रहे हैं। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए सोना-चांदी में निवेश बेहतर माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सोना और चांदी अपने उच्च स्तर पर बने हुए हैं।
ऐसे में एकदम खरीदी करने की बजाय एसआइपी की तरह सोने और चांदी में धीरे-धीरे अलग-अलग स्तरों पर निवेश करना चाहिए। विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि सोने और चांदी की जड़ों में तो तेजी है लेकिन अगली तेजी आने के पहले 1 से 2 प्रतिशत करेक्शन की उम्मीद है।
कामेक्स पर सोना वायदा 2778 डालर तक जाने के बाद 2789 डालर और नीचे में 2772 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 34.03 डालर तक जाने के बाद 34.51 डालर और फिर नीचे में 33.98 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 81500 सोना (आरटीजीएस) 81500 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 74400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 81000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 99000 चांदी टंच 99300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1150 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 99000 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #एक #सल #म #चद #न #दय #परतशत #और #सन #न #परतशत #रटरन
English News