मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 39 सेंट बढ़कर 2900 डालर के पार 2910 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 34 सेंट बढ़कर 31.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर में सोना केडबरी 800 रुपये उछलकर 88200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1000 रुपये बढ़कर 96600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।By Lokesh Solanki Publish Date: Tue, 04 Mar 2025 07:36:04 PM (IST)Updated Date: Tue, 04 Mar 2025 07:38:29 PM (IST)इंदौर सराफा बाजार के दाम यहां देखें।HighLightsचीन ने भी लगाया अमेरिका पर टैरिफ। दुनिया में ट्रेड वार छिड़ता दिख रहा है।सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। ट्रम्प ने सोमवार को चीनी वस्तुओं पर लगने वाले टैरिफ को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद करने का आदेश जारी किया तो चीन ने भी जवाब कार्रवाई की। चीन ने अब अमेरिकी के उत्पादों पर 10 मार्च से 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इससे दुनिया में ट्रेड वार छिड़ता दिख रहा है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने 15 अमेरिकी संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण सूची में और 10 फर्मों को अविश्वसनीय संस्थाओं की सूची में जोड़ दिया है।इन सभी अनिश्चितताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में एक बार फिर निवेशकों और सटोरयों की खरीदी बढ़ गई जिससे सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लागू कर दिया गाय है। इन शुल्कों के लागू होने से वैश्विक इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट आई है। जापान के निक्केई 225 और हांगकांग के हैंग सेंग जैसे प्रमुख सूचकांकों को भारी नुकसान हुआ। वहीं कनाडा ने भी प्रतिकार करते हुए अमेरिका पर 25 फीसद टैरिफ लगा दिया है। इस तरह से पूरा विश्व टैरिफ नीति से हिल गया है। उधर, ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पूरी तरह से बंद कर दी है और अमेरिका, यूक्रेन पर सतत दबाव बनाने का प्रयास कर रहा हैं। कामेक्स पर सोना वायदा 2910 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2918 डालर और नीचे में 2882 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.78 डालर तक जाने के बाद 31.84 डालर और नीचे में 31.48 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई। इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 88200 सोना (आरटीजीएस) 88300 सोना (91.60) 80800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 87400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96600 चांदी आरटीजीएस 96800 चांदी टंच 96700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रु. प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 95600 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #मरच #क #सन #पहच #हजर #क #पर #चद #म #भ #तज
English News
इंदौर सराफा बाजार: 4 मार्च को सोना पहुंचा 88 हजार के पार, चांदी में भी तेजी

- Advertisement -