इंदौर के सराफा बाजार एसोसिएशन चुनाव होने के कारण शनिवार को बाजार में कारोबार बेहद कमजोर देखा गया ज्यादातर व्यापारी चुनाव में लगे रहे। वैसे भी वैवाहिक सीजन का दौर समाप्त होने के कारण भी बाजार में ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है।By Lokesh Solanki Publish Date: Sat, 14 Dec 2024 07:50:17 PM (IST)Updated Date: Sat, 14 Dec 2024 07:56:55 PM (IST)इंदौर में सोने और चांदी के दाम।HighLightsशनिवार को भारतीय सराफा बाजारों में और मंदी देखने को मिली। सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 78300 रुपये प्रति दस ग्राम थी। चांदी चौरसा 500 रुपये घटकर 91100 रुपये प्रति किलो रह गई। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को निवेशकों और सटोरियों की मुनफावसूली की बिकवाली का दबाव देर रात तक जारी रहा था।कामेक्स पर सोना वायदा 21 डालर घटकर 2648 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 24 सेंट घटकर 30.53 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके असर से शनिवार को भारतीय बाजारों में और मंदी देखने को मिली।शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 78300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपये घटकर 91100 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर व्यापार बेहद सुस्त बना हुआ है।इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 78300 सोना (आरटीजीएस) 78600 सोना (91.60) (आरटीजीएस) 72000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 78700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91700 चांदी टंच 91200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 91600 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #वदश #म #कमजर #स #सन #और #चद #क #कमत #म #मद #जर
English News
इंदौर सराफा बाजार: विदेशों में कमजोरी से सोने और चांदी की कीमतों में मंदी जारी

- Advertisement -