ट्रंप ने चीन पर भारी व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की है। जिससे देश पर अधिक आर्थिक दबाव पड़ने की संभावना है क्योंकि यह लगातार अपस्फीति और लंबे समय से चल रही संपत्ति बाजार में मंदी से जूझ रहा है।By Kuldeep Bhawsar Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 06:37:28 PM (IST)Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 06:47:46 PM (IST)अमेरिकी चुनाव का सराफा बाजार पर पड़ा असर।HighLightsइंदौर में सोना 300 रुपये घटकर 80300 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ। यहां चांदी 900 रुपये घटकर 95000 रुपये प्रति किलो रह गई।सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिका चुनाव में ट्रंप के जीतते ही डालर और ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में दबाव देखा गया जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। कामेक्स पर सोना वायदा 15 डालर टूटकर 2722 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 28 सेंट घटकर 32.27 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।इसके चलते भारतीय बाजारों में भारी उठा-पटक देखने को मिली है। इंदौर में सोना 300 रुपये घटकर 80300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये घटकर 95000 रुपये प्रति किलो रह गई।बुधवार को सोना एक समय में नीचे में 79900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 93000 रुपये के आंकड़े को भी छू गई थी।इस सप्ताह का फोकस फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी था, जहां केंद्रीय बैंक से व्यापक रूप से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करने की उम्मीद है।इस सप्ताह ध्यान चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक पर भी है, जिसमें राजकोषीय प्रोत्साहन के लिए बीजिंग की योजनाओं के बारे में अधिक संकेत मिलने की उम्मीद है।कामेक्स पर सोना वायदा 2722 डालर तक जाने के बाद 2749 डालर और नीचे में 2701 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.27 डालर तक जाने के बाद 32.72 डालर और फिर नीचे में 31.45 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।इंदौर के बंद भाव– इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 80300 सोना (आरटीजीएस) 80200 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 95000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 94800 चांदी टंच 95000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1080 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 95900 रुपये पर बंद हुई थी
#इदर #सरफ #बजर #टरप #क #जत #स #डलर #मजबत #सनचद #क #कमत #म #नरमसन #और #चद #रपय #घट
English News
इंदौर सराफा बाजार: ट्रंप की जीत से डालर मजबूत, सोने-चांदी की कीमतों में नरमी-सोना 300 और चांदी 900 रुपये घटी

- Advertisement -