Gold Silver Rate: गोल्ड-सिल्वर में तूफानी तेजी… 2000 रुपए की बढ़त के साथ चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना भी 950 रुपये महंगा

Must Read

सोना-चांदी के भाव में अत्यधिक तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में और तेजी की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय से चल रहे उथल-पुथल से सराफा में माहौल बिगड़ा हुआ है।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 29 Mar 2025 01:42:47 PM (IST)Updated Date: Sat, 29 Mar 2025 01:42:47 PM (IST)HighLightsरतलाम सराफा बाजार में ग्राहकी ठप खरीदार कम, बेचवाल अधिक पहुंच रहे ट्रंप सरकार की नीतियों का असरनईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम (Gold Silver Rate): मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव ने तूफानी तेजी के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर सभी को चिंता में डाल दिया है। सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर एक दिन में चांदी में जहां 2000 रुपये किलो की तेजी आई, वहीं सोना भी 950 रुपये की तेजी रही।तूफानी तेजी से सराफा में ग्राहकी पूरी तरह ठप हो गई है। तेजी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है। सोना-चांदी अब निम्न और मध्यम वर्गीय ग्राहकों की पहुंच से मीलों दूर हो गए हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से सोना-चांदी के भाव में तेजी का तड़का लगता जा रहा है। तेजी से सराफा में असमंजस का माहौल बना हुआ है। सराफा में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है, वहीं सराफा कारोबारी और निवेशक चिंतित नजर आ रहे हैं।सभी को तेजी का गुब्बारा फूटने का भय सता रहा है। तेजी के कारण जरूरी खरीदी करने दुकानों पर पहुंचने वाले ज्यादातर ग्राहक भाव सुनकर बगैर खरीदी के लौट रहे हैं।सराफा व्यवसायी शुभम मूणत के अनुसार शुक्रवार को चांदी 1,03,100 रुपये प्रतिकिलो और सोना 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे, जो गुरुवार को क्रमश: 1,01,100 व 90,550 रुपये थे। एक दिन में चांदी में 2000 रुपये किलो व सोना के भाव में 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।तेजी के दौर में सराफा बाजार में खरीदार कम और बेचवाल अधिक पहुंच रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए जा रहे बयानों से विश्व स्तर पर सोना-चांदी के भाव पर असर पड़ रहा है।इसके अलावा कई लोग इसे सटोरियों का हस्तक्षेप भी बता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि तेजी की ऐसी चाल रहने से दीपावली के पहले सोना-चांदी के भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

#Gold #Silver #Rate #गलडसलवर #म #तफन #तज #रपए #क #बढत #क #सथ #चद #न #तड #सर #रकरड #सन #भ #रपय #महग

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -