Gold Rate Today: चांदी 1 लाख रुपये के करीब पहुंची, सोने में भी दिखा सुधार; पढ़ें आज के रेट

0
4
Gold Rate Today: चांदी 1 लाख रुपये के करीब पहुंची, सोने में भी दिखा सुधार; पढ़ें आज के रेट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टैरिफ नीति में बदलाव की घोषणा की, जिससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम बढ़े, जबकि वैश्विक बाजार में अस्थिरता और दबाव बना हुआ है।By Lokesh Solanki Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 07:59:49 PM (IST)Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 07:59:49 PM (IST)सोने व चांदी के भाव में तेजी। (फोटो- एआई जनरेटेड)HighLightsट्रम्प ने टैरिफ नीति में बदलाव का ऐलान किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वायदा 8 डॉलर गिरा।इंदौर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी बढ़े।नईदुनिया, इंदौर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टैरिफ नीति में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले पारस्परिक टैरिफ में कुछ देशों को राहत दी जाएगी, जबकि कुछ पर सख्ती बरकरार रहेगी।इस यू-टर्न से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में अस्थिरता बढ़ गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 8 डॉलर गिरकर 3020 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, वहीं चांदी 7 सेंट बढ़कर 33.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, विदेशी बाजारों में गिरावट का असर इंदौर के सर्राफा बाजार पर नहीं दिखा, जहां सोना और चांदी के दाम बढ़े।अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव ट्रम्प के बयान से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखा गया। कामेक्स पर सोना वायदा 3020 डॉलर तक लुढ़का, जो ऊपरी स्तर 3024 और निचले स्तर 3007 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 33.25 डॉलर तक गई, जो ऊपरी स्तर 33.29 और निचले स्तर 32.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ नीति में अनिश्चितता से बाजार पर दबाव बना रहेगा। इंदौर में सोना-चांदी मजबूत इंदौर सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना केडबरी 100 रुपये चढ़कर 89600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 400 रुपये बढ़कर 99000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। सोना (आरटीजीएस) 90000, 22 कैरेट 82400 रुपये रहा, जबकि चांदी (आरटीजीएस) 99100 और सिक्का 1090 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को सोना 89500 और चांदी 98600 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि, बाजार में ग्राहकी सुस्त रही। बाजार की नजर ट्रम्प की नीति पर ट्रम्प की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार और कीमती धातुओं की कीमतों पर असर पड़ने की आशंका है। इंदौर के व्यापारियों का कहना है कि आगे चलकर मांग और आपूर्ति पर निर्भरता बढ़ेगी। फिलहाल बाजार में सतर्कता बनी हुई है।

#Gold #Rate #Today #चद #लख #रपय #क #करब #पहच #सन #म #भ #दख #सधर #पढ #आज #क #रट

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here