Gold Price Today: सोने खरीदने से का है मन, रविवार को इतने बढ़ें गोल्ड के दाम; पढ़ें कीमत

spot_img

Must Read

भारत में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 10 दिनों में 100 ग्राम पर ₹5,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी वैश्विक अनिश्चितता, रुपये की कमजोरी और घरेलू मांग के चलते हुई है। निवेशकों को जल्द निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है।By Anurag Mishra Publish Date: Sun, 25 May 2025 05:07:54 PM (IST)Updated Date: Sun, 25 May 2025 05:09:53 PM (IST)सोने के दाम में दिखेगी तेजी। (फाइल फोटो)बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत में सोने की कीमतें एक बार फिर आसमान छूने लगी हैं। बीते 10 दिनों में सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन रविवार को इसमें एक बार फिर भारी उछाल दर्ज की गई। देशभर के प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे और तिरुवनंतपुरम में सभी कैरेट (22, 24 और 18) के सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक घरेलू मांग में तेजी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी जैसे कारकों ने सोने के दामों को ऊपर धकेला है। 22 कैरेट सोने की कीमतें 1 ग्राम: ₹8,990 (कल ₹8,940) 8 ग्राम: ₹71,920 (कल ₹71,520) 10 ग्राम: ₹89,900 (कल ₹89,400) 100 ग्राम: ₹8,99,000 (कल ₹8,94,000) यह बढ़ोतरी खास तौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है जो शादी-ब्याह या निवेश के लिए सोने की खरीदारी कर रहे हैं। 18 कैरेट सोने की कीमतें 1 ग्राम: ₹7,356 (कल ₹7,315) 8 ग्राम: ₹58,848 (कल ₹58,520) 10 ग्राम: ₹73,560 (कल ₹73,150) 100 ग्राम: ₹7,35,600 (कल ₹7,31,500) 18 कैरेट सोना ज्वेलरी निर्माण में अधिक इस्तेमाल होता है, जिससे यह वृद्धि उद्योग पर भी असर डाल सकती है। 24 कैरेट सोने की कीमतें 1 ग्राम: ₹9,808 8 ग्राम: ₹78,464 (कल ₹78,024) 10 ग्राम: ₹98,080 (कल ₹97,530) 100 ग्राम: ₹9,80,800 (कल ₹9,75,300) यह लगातार दूसरी बार है जब 24 कैरेट गोल्ड में 500 से अधिक की उछाल आई है। सोने की कीमतों में यह तेजी कुछ प्रमुख कारणों से हो रही है वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में वृद्धि मानसून और त्योहारी सीज़न की शुरुआत निवेशकों के लिए संकेत विश्लेषकों का मानना है कि यदि सोने की कीमतों में यह बढ़ोतरी इसी तरह जारी रही, तो निवेशकों को जल्द निर्णय लेना चाहिए। यह भी देखने वाली बात होगी कि आने वाले हफ्तों में सरकार या रिजर्व बैंक किसी प्रकार की कार्रवाई करती है या नहीं।

#Gold #Price #Today #सन #खरदन #स #क #ह #मन #रववर #क #इतन #बढ #गलड #क #दम #पढ #कमत

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -