इंदौर सराफा बाजार में सोने के दाम 88000 रुपये पर, 14 फरवरी की कीमतों में उछाल

Must Read

कामेक्स पर सोना वायदा उछलकर 2934 डालर प्रति औंस और चांदी 33.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में शुक्रवार को सोना केडबरी नकद में पहली पार 88 हजार और आरटीजीएस में 88200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी चौरसा 97200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।By Lokesh Solanki Publish Date: Fri, 14 Feb 2025 06:12:04 PM (IST)Updated Date: Fri, 14 Feb 2025 06:13:57 PM (IST), ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ का असरनईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देशों पर पारस्परिक टैरिफ पर कायम रहने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके लिए गाइडलाइन तैयार हो रही है। अप्रैल माह से इसे लागू कर दिया जाएगा।अन्य देशों के साथ उन्होंने भारत को लेकर भी कह दिया कि भारतीय कृषि उपकरण पर 25 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगता है। अमेरिका कृषि उपकरणों पर 5 प्रतिशत ही टैरिफ लगता है, तो अब हमें इसे पारस्परिक टैरिफ नीति के तहत बराबरी पर लाना होगा। हालांकि ट्रंप की नीतियों के तहत वे हर देश से अलग-अलग बात करके उन पर टैरिफ तय करेंगे। ऐसा देखा जा रहा है कि ट्रंप टैरिफ के माध्यम से सभी देशों को डरा रहे हैं और अपनी अमेरिका फर्स्ट की नीति को मजबूती से विश्व पटल पर रख रहे हैं। ऐसे में व्यापार युद्ध की आशंका देख निवेशक डरे हुए हैं और सोने को इस डर से लाभ हो रहा है। ऊंचे दरों पर बाजार में ग्राहकी बेहद सुस्त देखने को मिल रही है।कामेक्स पर सोना वायदा 2934 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2938 डालर और नीचे में 2923 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.24 डालर तक जाने के बाद 32.21 डालर और नीचे में 31.62 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 88000 सोना (आरटीजीएस) 88200 सोना (91.60) 80600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 87800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 97200 चांदी आरटीजीएस 97500 चांदी टंच 97400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 96000 रुपये पर बंद हुई थी

#इदर #सरफ #बजर #म #सन #क #दम #रपय #पर #फरवर #क #कमत #म #उछल

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -