ये ड्रेसेस काफी महंगी है, जिसे सभी नहीं ले सकते। इसीलिए इसकी ब्रांडिंग इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से की जा रही है। हम शार्ट ड्रेस, गाउन, इवनिंग वियर, लेदर जाकेट आदि तैयार कर रहे हैं।By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 03 Mar 2025 01:23:31 PM (IST)Updated Date: Mon, 03 Mar 2025 01:23:31 PM (IST)HighLightsकपड़े का रंग, रत्न, धातु, गैर धातु से तैयार करते हैं ड्रेस आंचल राय ने लगाई मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यूनिट व्यक्ति के ग्रह और नक्षत्र के अनुसार बनाती हैं ड्रेसमहेश गुप्ता, ग्वालियर। अभी तक आपने वास्तु और ज्योतिष के अनुसार घर बनते, इंटीरियर होते देखा होगा, लेकिन अब ड्रेस भी उसी के अनुसार डिजाइन होने लगी हैं। ये ड्रेस 80 हजार कीमत से शुरू होकर चार लाख रुपये तक हैं। यह कांसेप्ट लेकर आई हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर की आंचल राय।उन्होंने अपने दोस्त आर्य प्रताप सिंह के साथ मिलकर स्टार्टअप ‘गाड’ शुरू किया है, जिसकी यूनिट उन्होंने ग्वालियर न्यू कलेक्ट्रेट स्थिल ब्लू लोटस में लगाई है। कपड़े का रंग, रत्न, धातु, गैर धातु आदि से वह ड्रेस तैयार करती हैं। एक ड्रेस को तैयार करने में एक से डेढ़ माह का समय लगता है।अगली यूनिट मुंबई में लगाने का प्लान ग्वालियर यूनिट के बाद जल्द ही उनका मुंबई में भी एक यूनिट शुरू करने का प्लान है, जिसकी योजना बना रही हैं। इस तरह की ड्रेसेस अधिकतर सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्सपर्सन तैयार कराते हैं, जिसका स्कोप मेट्रो सिटीज में ज्यादा है।राजा-महाराजा पहनते थे इस तरह के परिधान आंचल बताती हैं कि हमने वैदिक ज्योतिषीय चार्ट उनके अंकशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान का उपयोग कर अनुकूलित कपड़े बनाने का काम शुरू किया है। इस तरह के प्रतीक चिन्हों के साथ कपड़े वैदिक काल में राजशाही के समय राजा महाराजा पहनते थे और इसका उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रामायण में भी इस प्रकार की चीजों का उल्लेख मिलता है।मम्मी को देखकर आया आइडिया आंचल ने कहा कि मेरी मम्मी निधि राय स्पिरिचुअल काउंसलर हैं। शुरू से ही हमारे घर में आध्यात्म से जुड़ा माहौल मिला। बचपन से मैं भी आध्यात्म से जुड़ी रही। मैंने भी देखा कि लोग दिन के हिसाब से कपड़े कैरी करते हैं, जिसे थोड़ा सा अपग्रेड करते हुए हम यह कांसेप्ट लेकर आए हैं, जिसे मेट्रो सिटीज से उद्योगपति भी इसे पसंद कर रहे हैं। कई ब्रांडेड कंपनियां हमसे कांटेक्ट कर रही हैं।चाइना और इटली से आता है फैब्रिक ड्रेस के लिए हम क्लाइंट से जन्मतिथि, स्थान और समय लेते हैं। इसके साथ ही हथेलियों की तस्वीरों के आधार पर ज्योतिष अनुसार कपड़े का रंग, रत्न, धातु, गैर धातु आदि से ड्रेस तैयार करते हैं। इन ड्रेस के लिए फैब्रिक चाइना, इटली से आता है।कम समय में बनी मार्केट में पकड़ आंचल ने एनआईएफटी कोलकाता से फैशन डिजाइनर का कोर्स किया है। इसके साथ ही दिल्ली में कई बड़ी सेलिब्रिटी के लिए ड्रेस डिजाइन की। उन्हें फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए तकरीबन तीन साल हो चुके हैं। अब वह नए कॉन्सेप्ट के साथ मार्केट में उतरी हैं, जिसकी कम समय में अच्छी मार्केट बन चुकी है।
#Business #Idea #वसत #और #जयतष #क #हसब #स #डजइन #ह #रह #कपड #कमत #हजर #स #लख #रपए #तक
English News
Business Idea: वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से डिजाइन हो रहे कपड़े, कीमत 80 हजार से 4 लाख रुपए तक

- Advertisement -