इधर, इंदौर मार्केट में भी सोने से बने गहनों में उपभोक्ता पूछताछ कमजोर रहने से कीमतों में आंशिक नरमी रही। मंगलवार को इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपये टूटकर 95500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं चांदी चौरसा सप्लाई टाइट होने के कारण 100 रुपये सुधरकर 97100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि बाजार में दोनों ही धातुओं में ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है।By Lokesh Solanki Publish Date: Tue, 20 May 2025 06:58:04 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 May 2025 06:59:24 PM (IST)इंदौर सराफा के ताजा दाम।नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। चीन द्वारा ब्याज दरों में शून्य दशमलव एक प्रतिशत की कटौती की है।इस कटौती का उद्देश्य चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।उधर यूरोपियन यूनियन ने इसराइल को चेतावनी दी है कि गजा में हमले जारी रहे तो प्रतिबंध लगाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से दो घंटे बातचीत की और उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए तैयार कर लिया है। इन्हीं सभी कारणों के बीच अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने-चांदी में कोई खास उठा-पटक नहीं देखी गई। ज्वेलर्स का मानना है कि लगातार बढ़ते राजकोषीय घाटे और बढ़ते ब्याज व्यय का हवाला देते हुए मूडीज द्वारा अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने के बाद बाजार की धारणा बदल गई। इस डाउनग्रेड ने निवेशकों की सतर्कता को बढ़ा दिया है। इससे आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रा अवमूल्यन के विरुद्ध बचाव के रूप में सोने की अपील बढ़ गई है। कामेक्स पर सोना वायदा बढ़कर 3235 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 3243 डालर और नीचे में 3204 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.50 डालर तक जाने के बाद 32.51 डालर और नीचे में 32.11 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 95500 सोना (आरटीजीएस) 96100 सोना 22 कैरेट 88000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोमवार को सोना 95600 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 97100, चांदी आरटीजीएस 97200 चांदी टंच 97200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1105 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी 97000 रुपये पर बंद हुई थी।
#सरफ #बजर #चन #दवर #बयज #दर #म #ममल #कटत #स #बलयन #मरकट #सथर
English News
सराफा बाजार: चीन द्वारा ब्याज दरों में मामूली कटौती से बुलियन मार्केट स्थिर

- Advertisement -