सराफा बाजार: मकर संक्रांति पर्व से शुभ प्रसंग और मुहूर्त की शुरुआत, सोने चांदी में अच्‍छी ग्राहकी की उम्‍मीद

Must Read

विदेशी बुलियन वायदा बाजारों में अच्छी मंदी देखी गई, लेकिन भारतीय बाजारों में उसका असर बहुत कम रहा क्योकि डालर की मजबूती से रुपया 86.70 रुपये के निम्मतम स्तर तक गिर गया है। कामेक्स पर सोना वायदा गिरकर 2668 डालर प्रति औंस और चांदी भी घटकर 29.69 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।By Lokesh Solanki Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 05:57:24 PM (IST)Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 06:03:37 PM (IST)इंदौर में सोने और चांदी के दाम।HighLightsकमजोर रुपये के चलते सोने-चांदी की भारत में गिरावट सीमित। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से घट रही हैं अब ये कीमती धातुएं। इसराइल-हमास संधि की उम्मीद में बाजार में बदला परिदृश्‍य। नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। हालांकि सोने में गिरावट सीमित रही। सोना आंशिक 100 रुपये घटकर 80000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 900 रुपये घटकर 90500 रुपये प्रति किलो रह गई।मकर संक्रांति पर्व से शुभ प्रसंग और मुहूर्त की शुरुआत होती है और आने वाले दिनों में शादी-ब्याह के भी अच्छे मुहूर्त हैं। तो बाजार में सोने-चांदी में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।वहीं ज्वेलर्स का मानना है कि सोने के भाव में 1000 से 1500 रुपये तक टूट जाते है तो बाजारों में बंपर ग्राहकी देखने को मिल सकती है।चांदी में इस वर्ष सतत ग्राहकी अच्छी रही है और चांदी में 90000 के आसपास के दरों में अच्छा उठाव है। वैश्विक स्तर पर, चांदी का बाजार संरचनात्मक घाटे में बना हुआ है, जिसमें 2024 के लिए 182 मिलियन औंस तक घाटे में 4 फीसद की कमी का अनुमान है।Indore Gold Rate: इंदौर में सोना 80900 तो उज्जैन में 81000 रुपये बिका इसराइल और हमास के बीच संधि वार्ता दोहा में शुरू हो चुकी है। अमेरिका इस वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जल्द ही युद्ध विराम की घोषणा होने की उम्मीद है। युद्ध में दोनों पक्षों से बंधकों की रिहाई भी जल्दी होने की उम्मीद है। उधर, ट्रंप ने कुर्सी संभालते ही विदेशी आयात पर टैरिफ लगाने की बात पर जोर दिया है। ऐसा अंदेशा है कि उनके द्वारा जो टैरिफ लगाया जायेगा वो भी विभिन्न चरणों में धीरे-धीरे विभिन्न देशों पर लगाया जावेगा। कामेक्स पर सोना वायदा 2668 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2657 डालर और नीचे में 2660 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.69 डालर तक जाने के बाद 29.86 डालर और नीचे में 29.51 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई। इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 80000 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60) 73300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 80100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 90500 चांदी आरटीजीएस 90500 चांदी टंच 90600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रु. प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 91400 रुपये पर बंद हुई थी। Indore Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों एक बार फिर उछाल, 400 रुपये तक बढ़ी गोल्ड की कीमत

#सरफ #बजर #मकर #सकरत #परव #स #शभ #परसग #और #महरत #क #शरआत #सन #चद #म #अचछ #गरहक #क #उममद

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -