भरत गुप्ता ने जागरण न्यू मीडिया के CEO पद से इस्तीफा दिया, नए दृष्टिकोण की ओर बढ़ने का फैसला लिया। उन्होंने डिजिटल पत्रकारिता, नवाचार और व्यावसायिक विकास में अहम योगदान दिया है। अब गौरव अरोड़ा संचालन की देखरेख करेंगे और भरत गुप्ता नए अवसरों पर ध्यान देंगे।By Anurag Mishra Publish Date: Wed, 05 Mar 2025 02:57:37 PM (IST)Updated Date: Wed, 05 Mar 2025 04:10:16 PM (IST)जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता।HighLightsभरत गुप्ता ने कहा- यह शानदार यात्रा रही है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है। जागरण न्यू मीडिया के विकास में भरत गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई अहम उपलब्धियां हासिल की और पुरस्कार जीते। डिजिटल डेस्क, इंदौर। जागरण प्रकाशन लिमिटेड और जागरण न्यू मीडिया में 25 साल से अधिक समय तक प्रभावशाली यात्रा पूरी करने के बाद भरत गुप्ता ने CEO पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। वे अब नए दृष्टिकोण और भविष्य की संभावनाओं की खोज में समय बिताने का विचार कर रहे हैं।नई संभावनाओं की ओर बढ़ना भरत गुप्ता ने कहा, “यह एक शानदार यात्रा रही है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे इनोवेशन के रास्ते पर चलने का मौका मिला। ऐसी संस्था को छोड़ना आसान नहीं है, जो मेरे जीवन का अहम हिस्सा रही है। मगर, मैं इस निर्णय को बहुत आभार और सकारात्मकता के साथ ले रहा हूं। मैं नए दृष्टिकोण को अपनाने और मीडिया क्षेत्र में सार्थक तरीके से योगदान देने की ओर देख रहा हूं।डिजिटल पत्रिकारिता में भरत गुप्ता की भूमिका भरत गुप्ता ने जागरण न्यू मीडिया के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कंपनी को प्रमुख डिजिटल पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बनाने में मदद की है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं…डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त बनाना: विश्वासन्यूज डॉट कॉम ( की शुरुआत की, जो भरत का पहला फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म है। विश्वास न्यूज अब 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जो गलत सूचना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाता है।पाठकों की पहुंच का विस्तार: जागरण न्यू मीडिया की मल्टी-लैंग्वेज विस्तार रणनीति का नेतृत्व किया, जिससे देशभर में विभिन्न भाषाओं के पाठकों तक विश्वसनीय पत्रकारिता पहुंची।डिजिटल मीडिया में नवाचार: द्विभाषी, महिला-केंद्रित प्लेटफॉर्म हर जिंदगी डॉट कॉम (HerZindagi.com) की शुरुआत की। इसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना है, ताकि समाज में मजबूती से योगदान दे सकें।रणनीतिक साझेदारियां: गूगल, मेटा और IAMAI, INMA, DNPA और IFCN जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मजबूत साझेदारियां कीं। इससे जागरण न्यू मीडिया की प्रेजेंस में बढ़ोतरी हुई।बिजनेस में बढ़ोतरी: भरत गुप्ता के नेतृत्व में जागरण न्यू मीडिया ने नई ऊंचाइयों को छुआ। डिजिटल मीडिया में नई सोच में अग्रणी रहते हुए जागरण न्यू मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिसमें INMA IAMAI और WAN-IFRA से पुरस्कार शामिल हैं।भरत गुप्ता ने की जमकर तारीफ भरत गुप्ता ने अपने सहयोगियों, इंडस्ट्री पार्टनर्स और हितधारकों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इन सभी के योगदान को कंपनी की सफलता का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि जागरण न्यू मीडिया और जागरण प्रकाशन लिमिटेड की मेरी अविश्वसनीय टीम के समर्पण, इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता उपलब्धियों की नींव रही है। मैं उन साझेदारियों और दोस्ती के लिए आभारी हूं, जो इस यात्रा के दौरान बनीं। गौरव अरोड़ा देखेंगे संचालन भरत गुप्ता के इस्तीफे के बाद जागरण न्यू मीडिया अपनी विकास और विस्तार रणनीति पर पूरी तरह से केंद्रित करता रहेगा, जिसे मूल कंपनी का पूरा समर्थन प्राप्त है। गौरव अरोड़ा, COO संचालन की देख-रेख करेंगे। कंपनी डिजिटल नवाचार, पत्रकारिता में विश्वसनीयता और दर्शक जुड़ाव को जारी रखेगी।एक नया अध्याय शुरू होता है हालांकि, ये जरूरी बदलाव है, लेकिन ये पूरी तरह से विदाई नहीं है। भरत गुप्ता डिजिटल मीडिया में अपने जुनून को बनाए रखेंगे और भविष्य में नए अवसरों को तलाशेंगे। उन्होंने कहा, ‘मीडिया इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। यह चिंतन, नई संभावनाओं की खोज और नई शुरुआत का समय है।
#जगरण #नय #मडय #क #CEO #भरत #गपत #न #पद #स #दय #इसतफ #नए #अवसर #तलशग
English News
जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता ने पद से दिया इस्तीफा, नए अवसर तलाशेंगे

- Advertisement -
More articles
- Advertisement -
Latest Article
- Advertisement -