Tax on Stock Market Earning: निवेश पर होने वाले फायदे पर लगने वाले टैक्स पर भी रखें ध्यान

Must Read

Tax on Stock Market Earning: समय के साथ शेयर बाजार में निवेश करने वाले बढ़े हैं। वहीं, हाल के दिनों में यह निवेश बहुत जोखिम भरा भी हुआ है। अब एक्सपर्ट की सलाह है कि शेयर मार्केट में निवेश से होने वाली कमाई पर लगाने वाले टैक्स के बारे में भी अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लेना चाहिए।By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 05 May 2025 02:38:29 PM (IST)Updated Date: Mon, 05 May 2025 02:38:29 PM (IST)शेयर मार्केट से कमाई पर टैक्स (फाइल फोटो)HighLightsदुनियाभर में छाया हुआ है महंगाई का मुद्दा सोना-चांदी से भी मिल रहा अच्छा रिटर्न महंगाई की दर से ज्यादा ब्याज मिलना चाहिएआशुतोष गोखले, इंदौर (Tax on Stock Market Earning)। शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले ज्यादातर लोगों को निवेश पर होने वाले लाभ पर लगने वाले टैक्स की जानकारी नहीं होती है। इस वजह से कई बार उन्हें लाभ के बजाय हानि हो जाती है। निवेश पर होने वाले लाभ पर लगने वाले टैक्स की जानकारी नहीं रखना सही नहीं है।आपको शेयर बाजार पर निवेश पर होने वाले लाभ पर लगने वाले टैक्स के बारे में पहले ही दिन से जानकारी रखना चाहिए। इस संबंध में जो कानून प्रचलन में हैं उनकी भी जानकारी रखें।निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान निवेश का मतलब भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना होता है, लेकिन कर की जानकारी भी रखी जाना चाहिए। विश्वभर में इस समय महंगाई का मुद्दा छाया हुआ है। यह सही है कि मूल्यवान धातुएं जैसे सोना-चांदी आदि अच्छा रिटर्न देती हैं। निवेश करते समय सिर्फ इस बात पर ध्यान रखें कि जहां भी पैसा लगाएं वहां आपको महंगाई की दर से ज्यादा ब्याज मिलना चाहिए। माध्यम ऐसे चुनें, जो भविष्य में महंगाई के तेजी से बढ़ने पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे। यह ऐसा भी होना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर आपको तुरंत पैसा मिल सके। यानी आपको भविष्य की परिस्थियों को देखते हुए निवेश करना चाहिए। मूल पूंजी की सुरक्षा को लेकर हमेशा चौकन्ना रहने की भी जरूरत है। कई बार लोग सुनी-सुनाई बातों और इंटरनेट मीडिया पर परोसी जाने वाली जानकारियों के भरोसे निवेश कर देते हैं। यह सही तरीका नहीं है। हमेशा ध्यान रखें कि कोई योजना अगर सामान्य से बहुत ज्यादा लाभ देने का लालच दे रही है तो ऐसी योजनाओं में निवेश से बचना चाहिए। किसी भी सेक्टर में निवेश से पहले उससे जुड़े दस्तावेज, बाजार की स्थिति इत्यादि का विश्लेषण जरूर कर लें। असमंजस की स्थिति है तो निवेश से बचना चाहिए। (आशुतोष गोखले पेशे से सीए हैं।)

#Tax #Stock #Market #Earning #नवश #पर #हन #वल #फयद #पर #लगन #वल #टकस #पर #भ #रख #धयन

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -