शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कभी किसी कारण से मार्केट चढ़ जाता है तो कभी दुनिया में कहीं ऐसा कुछ होता है कि बिकवाली देखने को मिलती है। यह स्थिति नए निवेशकों के लिए खतरनाक हो सकती है।By Arvind Dubey Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 12:54:17 PM (IST)Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 12:54:17 PM (IST)HighLightsसंक्रांति के पहले बाजार का भी संक्रमण काल अमेरिका के हालात पर भी कंपनियों की नजर चीन में एक और महामारी की आशंका बढ़ीआरएस गोयल। शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट और मंगलवार को फिर सुधार। यह कई लोगों को हैरान कर रहा है, कई लोग आश्वस्त दिख रहे हैं। हालांकि अभी बहुत जल्द किन्ही भी निवेशकों को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए।दरअसल बाजार के लिए यह समय बहुत ही अस्थिरता वाला है। आने वाला समय भी ऐसे ही चौंकाने वाला हो सकता है। बाजार के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम इन दिनों हो रहे हैं। चीन की महामारी का तो सिर्फ शोर मच रहा है।अमेरिका की नीतियों का भी असर असल में भारतीय स्टॉक मार्केट एफआइआई सेलिंग के फिर से दबाव में है। विदेशी संस्थागत निवेशक फिर से बिक्री कर रहे हैं। अमेरिका की आने वाली सत्ता और नीतियों को लेकर थोड़ा डर और घबराहट है। आईटी कंपनियों को भी लग रहा है कि अमेरिका की आने वाली स्थितियों में उनका खर्च बढ़ सकता है और मुनाफा कम हो सकता है। इतना ही नहीं बाजार को जो ओवर वैल्यूड और कई स्टॉक्स को गुब्बारा माना जा रहा था वह आशंका भी आगे सही साबित हो सकती है। यहां भी क्लिक करें – पैसे की जरूरत, रिस्क लेने की क्षमता, उम्र पर निर्भर करता है कहां किया जाए निवेश आने वाले कुछ दिनों में अमेरिकी का सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। इसी बीच भारतीय कंपनियां त्रैमासिक नतीजें भी जारी करेंगी। लिहाजा यदि निवेशक कुछ दिन सब्र करें और इन सब पर नजर रखें तो आने वाले समय और बाजार की दिशा का सही अंदाजा लग सकेगा। आने वाली स्थितियां देखकर फिर नए निवेश का निर्णय लेना और स्टाक्स को चुनना आसान रहेगा। यानी संक्रांति के पहले अभी बाजार का भी संक्रमण काल है ऐसे में रुके और देखें। सही समय आने पर फिर निवेश का निर्णय लें। (आरएस गोयल पेशे से इंदौर में कर सलाहकार हैं।)
#Stock #Market #Tips #बजर #क #लए #यह #असथरत #वल #समय #एकसपरट #स #जनए #कय #हन #चहए #रणनत
English News