Stock Market Prediction: विभिन्न वैश्विक परिस्थितियों के चलते शेयर बाजार में अनिश्चितता का दौर है। भारत के शेयर बाजार पर भी असर साफ दिखाई दे रहा है। सवाल यह है कि निवेशक आगे क्या उम्मीद कर सकते हैं? यहां जानिए एक्सपर्ट का अनुमान।By Arvind Dubey Publish Date: Wed, 21 May 2025 01:54:09 PM (IST)Updated Date: Wed, 21 May 2025 01:54:09 PM (IST)अंजना लखोटिया, इंदौर (Stock Market Prediction)। यह कारोबारी सप्ताह के आने वाले दिन निवेशकों के लिए भी खास रह सकते हैं। इस सप्ताह यदि शेयर बाजार में मजबूती बनी रही तो आगे भी बाजार के स्थिर रहने की उम्मीद जाग जाएगी। ऐसे में नए और छोटे निवेशकों को बाजार में दाखिल होने का मौका मिलता दिखेगा। वे थोड़े से निश्चिंत हो सकते हैं कि वैश्विक परिस्थितियों और टैरिफ के डर से अब बाजार उबर रहा है। निवेशकों को उठाने होंगे दो कदम इन हालात में निवेशकों को दो कदम उठाने होंगे। पहले तो निवेश के लिए अपनी क्षमता आंके। एक बजट तय कर लें कि आपके पास निवेश योग्य पूंजी कितनी है। उस पूंजी को हिस्सों में बांटे और देख लें कि उसमें से 30,40 या 50 प्रतिशत कितनी पूंजी को जोखिम वाले सेक्टर में निवेश किया जाए और शेष पूंजी को सुरक्षित माध्यमों में निवेश करें। बाजार मेें निवेश के लिए रणनीति बनाते हुए मिश्रित पोर्टफोलियो का निर्माण करें। इसके लिए अलग-अलग सेक्टर की बेहतर कंपनियां चुनें। ऐसी कंपनियों के स्टाक्स पर भरोसा करें जिनके प्रमोटर्स भरोसेमंद हो। याद रखें कि बाजार भले सुधरता दिख रहा हो लेकिन यह समय नहीं है कि स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश का जोखिम लें। साथ ही कंपनियों के वार्षिक नतीजों पर ध्यान दें और यदि अच्छी कंपनी में कम दाम पर स्टॉक्स मिले तो खरीद लें। दूसरी ओर सोनेे-चांदी में तेजी के दौरान निवेश से बचना उचित रहेगा। ताजा दामों पर सोने में निवेश समझदारी नहीं लगता। अप्रत्याशित तेजी ने सोने को अत्यधिक जोखिम भरा बना दिया है। बेहतर है एक गिरावट का इंतजार करें और फिर सोने को अपने पोर्टफोलियों में शामिल करें। बीते समय से यदि निवेश किया है तो उसे भुनाकर अभी प्रॉफिट बुकिंग कर लें। (अंजना लखोटिया पेशे से इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Stock #Market #Prediction #नवशक #क #लए #बहत #खस #ह #आन #वल #दन #बजर #दख #सकत #ह #नई #चल
English News
Stock Market Prediction: निवेशकों के लिए बहुत खास है आने वाले दिन, बाजार दिखा सकता है नई चाल

- Advertisement -