सुबह 9:24 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 2564.74 अंक गिरकर 72,799.95 अंक के स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 831.95 अंक गिरकर 22,072.50 पर कारोबार हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है।By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 09:35:54 AM (IST)Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 09:46:02 AM (IST)शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो)एजेंसी, मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ा है। दुनिया के कई शेयर बाजारों में हाहाकार की स्थिति है। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार 3000 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी में 1000 अंकों की गिरावट रही। हालांकि एशिया के अन्य शेयर बाजारों की तुलना में भारत में असर कम हुआ है।भारत पर असर कम… एक समय शेयर बाजार का सेंसेक्स 4000 अंक तक गिर चुका था। वहीं निफ्टी में भी लगभग 1100 अंक गिरावट आ गई थी। इसके बाद बाजार कुछ संभला। हालांकि भारी गिरावट जारी रही।सोमवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, एग्रो और कैमिकल में देखने को मिला है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ का असर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी सेक्टर्स पर पड़ेगा।आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि अमेरिका के टैरिफ का असर कहां-कहां और कैसे-कैसे पड़ रहा है, वैसे-वैसे पैनिक हो रहा है। भारत में असर कम है, लेकिन बाकी देश में मचे हाहाकार का परिणाम है कि शेयर बाजार में गिरावट है।
#Stock #Market #crash #टरप #क #टरफ #क #कहर #अक #गर #शयर #बजर #नफट #भ #पइट #नच #दनयभर #क #शयर #मरकट #म #हहकर
English News
Stock Market crash: ट्रंप के टैरिफ का कहर… 3000 अंक गिरा शेयर बाजार, निफ्टी भी 1000 पॉइंट नीचे, दुनियाभर के शेयर मार्केट में हाहाकार
_202547_94414.jpg?w=1068&resize=1068,0&ssl=1)
- Advertisement -