दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी उथल पुथल का दौर है। सोना और चांदी भी महंगे होते जा रहे हैं। यहां निवेश करना कितना सुरक्षित है, यह भी देखना होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि एक आम निवेशक क्या करे? यहां जानिए एक्सपर्ट व्यूBy Arvind Dubey Publish Date: Thu, 17 Apr 2025 02:49:55 PM (IST)Updated Date: Thu, 17 Apr 2025 02:49:55 PM (IST)केदार हेड़ा, इंदौर। दुनियाभर के बाजारों में फिर से अनिश्चितता हावी होने लगी है। बीते कुछ दिनों में टैरिफ पर ट्रंप के नर्म पड़े रवैये से बाजारों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन चीन के मुद्दे पर अब दिख रहा है कि चीन अमेरिका को जवाब देने में जुट गया है। बदले में चीन अमेरिका के आर्थिक हित प्रभावित करना शुरू कर दिया है।इसका असर अब फिर से बाजारों में डर फैला रहा है। लिहाजा कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आ रही है। यह बता रहा है कि आर्थिक परिदृश्य अभी अनिश्चित ही है। ऐसे में अभी आम निवेशकों के लिए बाजार जोखिम भरे हैं।शेयर बाजार की अनिश्चितता से छोटे निवेशक बाजार में जाने की स्थिति में नहीं रहेंगे। सोना-चांदी इतना ऊपर जा चुके हैं कि आम व्यक्ति ना तो उनमें निवेश कर सकता है और दूसरी ओर डर भी है कि ये शिखर से फिसले तो निवेशकों को घाटा है।इन सब आर्थिक परिस्थितियों में छोटे निवेशकों को अभी तो जोखिम से बचते हुए अपना धन निवेश करना ही प्राथमिकता सूची में पहले नंबर रखना होगा। इस दौर में हो सकता है कि आने वाले दिनों में परंपरागत निवेश माध्यम जो कि बीते वर्षों मेें शेयर या फंड व सोने के मुकाबले कम रिटर्न देते हैं वे फिर प्रचलित व लोकप्रिय हो जाए।एक विकल्प ये भी हो सकता है कि अभी कुछ समय तक अपनी पूंजी परंपरागत माध्यमों में निवेश कर दें जिससे जोखिम नहीं रहे और पूंजी सुरक्षित रहते हुए कुछ मात्रा में बढ़ती भी रहे।बाद में बाजार की स्थितियां सुधरने और आर्थिक अनिश्चितता का माहौल दूर होने पर इस पूंजी को जोखिम लेते हुए तेज वृद्धि देने वाले माध्यमों में निवेश कर देना चाहिए।(केदार हेड़ा इंदौर में कर सलाहकार हैं।)
#Stock #Market #Alert #फर #हव #हन #लग #अनशचतत #जखम #बढग #त #आम #नवशक #क #पस #कय #ह #वकलप
English News
Stock Market Alert: फिर हावी होने लगी अनिश्चितता, जोखिम बढ़ेगा… तो आम निवेशक के पास क्या हैं विकल्प

- Advertisement -