शेयर बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है। दुनिया के अलग-अलग देशों में हो रहे घटनाक्रम का सीधा असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।By Arvind Dubey Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 01:07:55 PM (IST)Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 01:07:55 PM (IST)आशीष कीमती, इंदौर। बीते महीनों में दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट और मंदी जैसी स्थितियां देखी। भारतीय स्टाक मार्केट भी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ नीतियों के साथ तमाम अन्य स्थितियां भी ऐसी हैं, जो बाजार को अस्थिर कर रही हैं।टैरिफ लागू करने के निर्णय को अभी कुछ महीनों के लिए आगे टालने की बात भी आई है। हालांकि इस आश्वासन पर भी बाजार अभी भरोसा नहीं कर रहा। क्योंकि अभी भी कई स्थितियां हैं, जो बाजार को स्थिर नहीं होने दे रही।गाजा के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई चिंता फिर से गाजा में शुरू हुए हमले। रूस का यूक्रेन के साथ सीज फायर के लिए तैयार नहीं होना भी बाजार को चिंतित कर रहा है। इस बीच हैती में अमेरिकी हमले भी जारी है। दूसरी ओर तुर्की से विपक्षी नेताओं को बंदी बनाने की खबरें आ रही है। ऐसे में दुनियाभर के स्टाक मार्केट में मार्च-अप्रैल में अभी ओर गिरावट आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। हालांकि स्थितियों में बदलाव आते ही उम्मीद है कि इस स्तर से आगे सुधार होगा। अगर वैश्विक मंदी की स्थिति नहीं बनती तो यह अनुमान है कि भारतीय स्टाक मार्केट अपने मजबूत उपभोक्ता आधार से दुनिया के अन्य बाजारों की तुलना में जल्दी सुधार करेगा। मूडीस और मार्गेन स्टेनली जैसी रेटिंग एजेंसी ने भारत की जीडीपी में वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 की वृद्धि का अनुमान लगाया है। ऐसी स्थिति को देखकर मार्केट की मौजूदा स्थिति से घबराकर निवेश नहीं करने का निर्णय ना ले। ताजा स्थिति से ही अच्छे फंड या स्टाक्स में पैसा लगाना शुरू करें। पैसा लंबी अवधि के लिए लगाएं। मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन बाजार में लंबे समय तक बने रहें। इससे आप अच्छी संपत्ति बनाने में कामयाब होंगे। (आशीष कीमती इंदौर में कर सलाहकार हैं।)
#Stock #Market #Alert #दनय #क #हलत #अभ #शयर #बजर #क #लए #ठक #नह #सतरक #रह #नवशक
English News
Stock Market Alert: दुनिया के हालात अभी शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं, सतर्क रहें निवेशक

- Advertisement -