Share Market Today: 700 अंक गिरा शेयर बाजार, रुपया भी सबसे नीचे स्तर पर, जानिए आम बजट के बाद क्यों हो रहा ऐसा

Must Read

बजट वाले दिन भी शुरू में शेयर बाजार लाल निशान पर नजर आया है। हालांकि बाद में कुछ उछाल जरूर दिखा। आम बजट 2025 की सबसे बड़ी घोषणा थी 12 लाख तक इनकम टैक्स में छूट। इससे एक बड़े वर्ग को फायदा हुआ है और माना जा रहा था कि इसका सकारात्मक असर बाजार पर देखने को मिलेगा।By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 10:54:03 AM (IST)Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 11:03:42 AM (IST)शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। (फाइल फोटो)HighLightsसुबह 10 बजे तक S & P BSE Sensex में रही 707.67 अंकों की गिरावट 76,798.20 के स्तर पर हो रही थी ट्रेडिंग, NSE NIFTY 50 242 अंक नीचे जानकारों के मुताबिक, पोस्ट बजट एडजस्टमेंट का नतीजा है यह गिरावटएजेंसी, नई दिल्ली/मुंबई। शनिवार को देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने के मिली। सोमवार को खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया।सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट रही, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के पीछे वैश्विक कारणों के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिक्री के दबाव को जिम्मेदार माना जा रहा है।जानकारों का मानना है कि कई कारक भारतीय बाजारों पर दबाव डाल रहे हैं, जिसमें वैश्विक व्यापार तनाव, विदेशी निवेशक गतिविधि और बजट के बाद एडजस्टमेंट शामिल हैं।बता दें, नए अमेरिकी टैरिफ के बाद वैश्विक व्यापार में तनाव की स्थिति है। बाजार में गिरावट के सबसे बड़े कारणों में से मेक्सिको, कनाडा और चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ हैं।इसी तरह, सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 87.07 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके पीछे भी वैश्विक मुद्रा बाजारों का ताजा तनाव है।यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर नए टैरिफ लगाने, अमेरिकी डॉलर को मजबूत करने और एशियाई मुद्राओं पर दबाव डालने के बाद आई है।राहुल गांधी ही बताएं गोली और उसके घाव से बजट का क्या लेना-देना है-शिवराज इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट के बहाने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। शिवराज ने राहुल गांधी की बजट पर प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए कहा कि उनका लिए कोई और लिखता है, वो तो सिर्फ बगैर सोचे-समझे बोलते हैं। बजट का गोली और उसके घाव से क्या संबंध है। यह तो वे ही बता पाएंगे।शिवराज के मुताबिक, पचास लाख करोड़ का बजट आया है और मध्यम वर्ग को तो इतनी बड़ी राहत दी है कि 12 लाख रुपए की इनकम तक के लिए अब कोई टैक्स देना ही नहीं पड़ेगा, लेकिन उनको तो ना जनता से लेना देना है, ना बजट जानते हैं,उनको तो बस केवल विरोध करना है।उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता का बजट है,सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,उस मंत्र को साकार किया गया है,और समाज के हर वर्ग को इसमें प्राथमिकता दी गई है,कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बजट में अब तक का सबसे बड़ा आवंटन किया गया है।एक तरफ किसानों को,किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 के बजाय 5 लाख रुपए तक का,सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मिलेगा और इससे खेती में निवेश करने की उनकी क्षमता बढ़ेगीऔर किसान हार्टिकल्चर जैसी फसलों की तरफ आकर्षित होंगे।कृषि का विविधीकरण भी होगा।

#Share #Market #Today #अक #गर #शयर #बजर #रपय #भ #सबस #नच #सतर #पर #जनए #आम #बजट #क #बद #कय #ह #रह #ऐस

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -