Share Market Prediction: विभिन्न वैश्विक हालात के बीच शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कभी लगता है कि हालात सुधर रहे हैं, तो भी निवेशकों में डर नजर आता है। सवाल यही है कि आगे क्या किया जाए? निवेश जारी रख जाए या इंतजार हो? एक्सपर्ट से जानिए।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 17 May 2025 12:37:17 PM (IST)Updated Date: Sat, 17 May 2025 12:37:17 PM (IST) अनुराग लखोटिया, इंदौर (Share Market Prediction)। दुनियाभर के बाजारों (Stock Market) में बीते समय से जारी अनिश्चितता कम हुई, लेकिन पूरी तरह दूर नहीं हुई है। दरअसल, चीन और अमेरिका की टैरिफ पर चर्चा और 90 दिन की रोक से बाजार निश्चिंत हुए थे, लेकिन इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच टर्की में वार्ता आगे बढ़ती नहीं दिख रही। ऐसे में फिर से अनिश्चितता हावी होने लगी है। बाजारों में एक डर ये भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कभी भी अपनी बात से पलट सकते हैं। ऐसे में बाजार डर बरकरार है। आर्थिक परिदृश्य अभी भी अनिश्चित कीमती धातुओं की कीमतों में थोड़ी गिरावट के बाद फिर से तेजी आ रही है। यह बता रहा है कि आर्थिक परिदृश्य अभी अनिश्चित ही है। ऐसे में अभी आम निवेशकों के लिए बाजार जोखिम भरे हैं। शेयर बाजार की अनिश्चितता से छोटे निवेशक बाजार में जाने की स्थिति में नहीं रहेंगे। सोना-चांदी इतना ऊपर जा चुके हैं कि आम व्यक्ति ना तो उनमें निवेश कर सकता है और दूसरी ओर डर भी है कि ये शिखर से फिसले तो निवेशकों को घाटा है। इन सब आर्थिक परिस्थितियों में छोटे निवेशकों को अभी तो जोखिम से बचते हुए अपना धन निवेश करना ही प्राथमिकता सूची में पहले नंबर रखना होगा। फिर से परंपरागत तरीकों का रुख इस दौर में हो सकता है कि आने वाले दिनों में परंपरागत निवेश माध्यम जो कि बीते वर्षों में शेयर या फंड व सोने के मुकाबले कम रिटर्न देते हैं वे फिर प्रचलित व लोकप्रिय हो जाए। एक विकल्प ये भी हो सकता है कि अभी कुछ समय तक अपनी पूंजी पंरपरागत माध्यमों में निवेश कर दें जिससे जोखिम नहीं रहे और पूंजी सुरक्षित रहते हुए कुछ मात्रा में बढ़ती भी रहे। बाद में बाजार की स्थितियां सुधरने और आर्थिक अनिश्चितता का माहौल दूर होने पर इस पूंजी को जोखिम लेते हुए तेज वृद्धि देने वाले माध्यमों में निवेश कर देना चाहिए। (अनुराग लखोटिया इंदौर में कर सलाहकार हैं।)
#Share #Market #Prediction #अनशचतत #अभ #भ #दर #नह #हई #त #आम #नवशक #क #पस #कय #ऑपशन #ह
English News
Share Market Prediction: अनिश्चितता अभी भी दूर नहीं हुई… तो आम निवेशक के पास क्या ऑप्शन हैं

- Advertisement -