Share Market Hints: एफआईआई सेलिंग का बाजार पर दबाव, निवेशकों को अलर्ट रहने की जरूरत

Must Read

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। ऐसे में नए और अनुभवहीन निवेशकों को लगातार सजग किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए निवेशकों को लगता है कि बाजार में हमेशा तेजी बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 12:59:09 PM (IST)Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 12:59:09 PM (IST)HighLightsएफआईआई के दबाव से बाजार में आ रही गिरावट नजर रखें और प्रॉफिट बुकिंग पर ध्यान दें निवेशक मिक्स पोर्टफोलियो बनाएं और सट्टेबाजी में न फंसेंसुमित सिंह मोंगिया। यह एक तथ्य है कि बीते कुछ महीनों और वर्षों में स्टॉक मार्केट यानी शेयर बाजार ने निवेशकों को जो रिटर्न दिया है, वो अपेक्षा से कही बेहतर रहा है। शेयर बाजार लगातार तेजी पर सवार रहा है। इसने कई निवेशकों का ध्यान बाजार से जुड़े जोखिमों से संभवत: हटा दिया है।कई नए और अनुभवहीन निवेशक मान बैठे हैं कि बाजार में हमेशा तेजी रहती है। बीते दिनों से बाजार में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) सेलिंग का दबाव बनता नजर आ रहा है।दरअसल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की इंट्रा-डे ट्रेडिंग पर रोक लगाने के सेबी के नियम से उदास हुआ वर्ग अब एफआईआई सेलिंग के जरिए बाजार पर दबाव बना रहा है। साथ ही बैंकिंग सेक्टर के तिमाही नतीजे और उससे पहले आईटी कंपनियों के नतीजे भी अपेक्षानुरूप नहीं रहे हैं।ऐसे में बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई है। यूं भी बाजार उच्चतम स्तर पर लगातार बना हुआ था। ऐसे में अनुभवी लोग लगातार एक करेक्शन को लेकर सचेत कर रहे थे। अब भी एफआईआई के दबाव से बाजार में गिरावट देखी जा सकती है।

#Share #Market #Hints #एफआईआई #सलग #क #बजर #पर #दबव #नवशक #क #अलरट #रहन #क #जररत

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -