Share Market Expert Tips: एक बार फिर निवेश के मौके देता दिख रहा बाजार, अलग-अलग स्तर पर करें निवेश

Must Read

Share Market Updates: ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में उथल पुथल है। भारतीय स्टॉक मार्केट भी इससे अछूता नहीं है। इन हालात में नए निवेशक दुविधा की स्थिति में हैं। उन्हें नुकसान का डर सता रहा है तो प्रॉफिट बुक करने का मौका भी दिखाई दे रहा है। यहां पढ़िए एक्सपर्ट की राय।By Arvind Dubey Publish Date: Wed, 16 Apr 2025 10:37:23 AM (IST)Updated Date: Wed, 16 Apr 2025 10:37:58 AM (IST)Share Market Expert Tips: बाजार में Bull vs Bear की स्थिति बनी हुई है। (इनसेट – भाविका जेठवानी)HighLightsघटे दामों पर अच्छी कंपनियों के स्टॉक खरीदें शेयर बाजार में एक बार में पूरी खरीदी ना करें अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग स्टॉक्स खरीदेंभाविका जेठवानी, इंदौर (Share Market Expert Tips)। शेयर बाजार (Stock Market) में बीते दिनों की गिरावट के बाद अब फिर से सुधार आता दिख रहा है। हालांकि बाजार के जानकार अभी आश्वस्त नहीं है कि आगे तेजी बरकरार रहेगी। दरअसल वैश्विक स्थितियों में कभी भी फिर से बदलाव आ सकते हैं।फिर भी आम निवेशकों के लिहाज से देखा जाए तो अब बाजार निवेश का मौका देता दिख रहा है। बाजार में बीते दौर में तमाम अच्छे स्टाक घटकर बीते तीन वर्षों में सबसे निचली कीमतों पर आ चुके हैं।ऐसे में अब निवेशकों को खरीदी के लिए आगे आना चाहिए। घटे दामों पर अच्छी कंपनियों के स्टॉक की खरीद करें। साथ ही एक बात याद रखें कि बाजार में एक बार में पूरी खरीदी ना करें। बल्कि बाजार के अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग स्टॉक्स में खरीदी करें।शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच ना रखें याद रखें कि आप बाजार में लंबे समय के लिए निवेश करने उतरें। शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच कभी ना रखें। अच्छी कंपनियों और सेक्टर के स्टाक्स में यदि आप लंबे समय तक बने रहेंगे तो जोखिम घटेगा और मुनाफे की संभावना बढ़ जाएगी।साथ ही ये बात भी ध्यान रखें कि कभी भी अपनी सीमा से बाहर जाकर और कर्ज लेकर निवेश ना करें। जितनी बचत हाथ में हो उसे बांटकर मिश्रित पोर्टफोलियो बनाएं।याद रखें कि भले ही शेयर बाजार ने बीते समय नए निवेशकों को घाटा दिया हो लेकिन यह ही वह बाजार है जो अच्छा मुनाफा देने और पूंजी बनाने के लिए भी मशहूर है। बशर्ते आप समझ के साथ और धैर्य के साथ बाजार में उतरे।खास बात ये है कि अब भी बाजार में स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में जोखिम लेने का समय नहीं है। मिड कैप में वे ही जाए जो लंबे समय तक रुकने के लिए तैयार हो और जिनकी क्षमता जोखिम लेने की हो। स्माल कैप तो अभी किसी भी निवेशक के लिए मुफीद नहीं है।(भाविका जेठवानी इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)यहां भी क्लिक करें – शेयर बाजार के लिए स्थिति अच्छी नहीं, सावधान रहें

#Share #Market #Expert #Tips #एक #बर #फर #नवश #क #मक #दत #दख #रह #बजर #अलगअलग #सतर #पर #कर #नवश

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -