शेयर बाजार में हाल के दिनों में निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है, लेकिन बीच-बीच में झटके भी लगे हैं। इस कारण आने वाले दिनों को लेकर नए निवेशकों में असमंजस की स्थिति है। एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि दुनियाभर के हालात पर नजर रखें और सोच विचार के बाद ही निवेश करें।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 01:19:40 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 01:19:40 PM (IST)अनुज गुप्ता। वैश्विक और देश की परिस्थितियां कई बार ऐसी हो जाती हैं, जब बाजार अनिश्चितता के भंवर में दिखाई देता है। युद्ध, आपदा, राजनैतिक अस्थिरता जैसी बड़ी घटनाएं बाजार पर असर डालती है। ये सभी दुनियाभर के शेयर मार्केट और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं।अमेरिका में आए बदलावों का अभी असर अर्थव्यवस्था पर सबसे बड़ा असर सरकार की नीतियों का पड़ता है। विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में आए परिवर्तन इन दिनों बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। ट्रंप ने पहले टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद अब भाषण में चीन को राहत देने का ऐलान किया। अप्रवासियों की वापसी की घोषणा की है। रूस से वार्ता हो सकती है। ऐसी तमाम स्थितियों से बाजार संशय में दिख रहा है। दीवाली के बाद से एफएमसीजी कंपनियों ने अपने ऑर्डर घटाए थे। बीते दिनों आईटी कंपनियों के प्लेसमेंट बढ़े हैं, लेकिन विदेशी स्थितियां उन्हें सोचने पर मजबूर कर रही है। कई अन्य तिमाही नतीजे भी ऐसा संकेत दे रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों तक अनिश्चितता के बाद ही अर्थव्यवस्था और बाजार की स्थिति साफ होगी। लिहाजा रिटेल इंवेस्टरों यानी आम निवेशकों को सोच समझ कर निवेश करना चाहिए। अपनी क्षमता से अधिक जोखिम न लें। यदि सीधे स्टाक मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो समय-समय पर प्रॉफिट बुकिंग कर लें। मिश्रित माध्यमों को चुने। यानी एक जगह पूरी पूंजी न लगा दें। बाजार व स्थितियों पर नजर रखें। लंबे समय के लिए निवेश की रणनीति बनाएं। (अनुज गुप्ता पेशे से इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Share #Market #Alert #एकसपरट #क #रय #समय #सभलकर #चलन #क #जखम #समत #ल
English News
Share Market Alert: एक्सपर्ट की राय- ‘समय संभलकर चलने का, जोखिम सीमित लें’

- Advertisement -