ऑफलाइन पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले यूपीआई लाइट को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बड़े बदलाव किए हैं। यह सेवा उन जगहों पर ज्यादा काम की साबित होती है, जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं और मोबाइल नेटवर्क भी ठीक से नहीं आते हैं। छोटी-छोटी राशि के ट्रांजेक्शन के लिए 4 डिजिट के पिन की जरूरत होती है।By Shashank Shekhar Bajpai Edited By: Shashank Shekhar BajpaiPublish Date: Thu, 05 Dec 2024 12:12:01 PM (IST)Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 12:12:01 PM (IST)UPI Lite वॉलेट की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है। फोटो- प्रतीकात्मक।HighLightsUPI Lite लेनदेन काफी हद तक ऑफलाइन हैं। ट्रांजेक्शन के अलर्ट रियल टाइम में नहीं भेजे जाते। इसमें इंटरनेट के कनेक्शन की जरूरत नहीं होती।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल के जरिये होने वाला इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम यूपीआई लाइट काफी लोकप्रिय हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसमें कुछ अपडेट्स किए हैं, ताकि अब इसे बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें।RBI ने बुधवार को UPI Lite वॉलेट की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये और प्रति दिन होने वाले ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी। वर्तमान में ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन की अधिकतम लिमिट 500 रुपये है। वहीं, किसी भी समय पेमेंट साधनों पर ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की कुल लिमिट 2,000 रुपये है।ऑफलाइन होते हैं डिजिटल पेमेंट्स UPI Lite लेनदेन काफी हद तक ऑफलाइन हैं और ट्रांजेक्शन के अलर्ट वास्तविक समय में नहीं भेजे जाते हैं। बताते चलें कि ऑफलाइन ट्रांजेक्शन ऐसे लेनदेन में किया जाता है, जिसे करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है।RBI ने बुधवार को ऑफलाइन मोड में छोटे-मूल्य वाले डिजिटल पेमेंट की अनुमति देने के लिए जनवरी 2022 में प्रकाशित ‘ऑफलाइन फेमवर्क’ में संशोधन किया। इस साल अक्टूबर में केंद्रीय बैंक की तरफ से इस बारे में सूचना दी गई थी।UPI लाइट की विशेषताएं UPI लाइट की मुख्य विशेषता यह है कि में फंड ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों को इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। दरअसल, यह ऑन-डिवाइस वॉलेट फीचर पर काम करता है। इससे ग्राहक बिना इंटरनेट के रियल टाइम में छोटी रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI लाइट का इस्तेमाल भीम ऐप और पेटीएम में किया जा सकता है। जब इसे लॉन्च किया गया था, तब कुल आठ बैंकों ने UPI लाइट फीचर के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। ग्राहक UPI लाइट का इस्तेमाल करके 24 घंटे के भीतर 4,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते थे। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया। ट्रांजेक्शन की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। UPI के जरिए फंड ट्रांसफर करते समय ग्राहकों को 6 या 4 अंकों के पिन की जरूरत होती है। UPI लाइट आपको बिना पिन के फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यह सेवा कमजोर या बिना नेटवर्क वाले स्थानों जैसे विमान, पार्किंग स्थल और ट्रैकिंग पॉइंट के लिए उपयोगी है। किराने का सामान खरीदने, पार्किंग के लिए भुगतान करने या अपने दैनिक आवागमन के लिए भुगतान करने जैसे छोटे भुगतान करने में यह सेवा विशेष उपयोगी है। इससे बैंक स्टेटमेंट अव्यवस्थित नहीं होता है।
#UPI #Lite #RBI #न #वलट #और #रजन #हन #वल #टरजकशन #क #बढई #लमट #पढए #लटसट #अपडटस
English News
UPI Lite: RBI ने वॉलेट और रोजाना होने वाले ट्रांजेक्शन की बढ़ाई लिमिट, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स

- Advertisement -