ओला इलेक्ट्रिक ने पेश की किफायती कॉमर्शियल स्कूटर्स की नई रेंज, शेयर में आ गई तेजी

Must Read

ओला इलेक्ट्रिक शेयर की कीमत: इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र का स्टॉक सुबह 77 रुपये प्रति शेयर पर खुला और इंट्राडे में 84.0 रुपये प्रति शेयर (सुबह 11:13 बजे तक) के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, इसका 52-सप्ताह का हाई 157.40 रुपये और लो 66.66 रुपये है।By Shashank Shekhar Bajpai Edited By: Shashank Shekhar BajpaiPublish Date: Wed, 27 Nov 2024 02:09:40 PM (IST)Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 02:10:31 PM (IST)कंपनी ने गिग और S1Z रेंज के स्कूटर की नई रेंज की है पेश। फोटो- प्रतीकात्मक।HighLightsकंपनी के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए।पिछले एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं ओला इलेक्ट्रिक शेयर के भाव। शेयर का 52-सप्ताह का हाई 157.40 रुपये और लो 66.66 रुपये पर बना हुआ है।बिजनेस डेस्क, नईदिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी निर्माता ने कमर्शियल सेगमेंट में किफायती स्कूटर्स की नई सीरीज पेश की है। इसके बाद कंपनी के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए।सुबह करीब 11:10 बजे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर एनएसई पर 13.05 फीसदी यानी करीब 9.58 रुपये बढ़कर 83.0 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।इलेक्ट्रिक विहिकल सेक्टर का यह स्टॉक सुबह 77 रुपये प्रति शेयर पर खुला और इंट्राडे में सुबह 11:13 बजे तक 84.0 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच इसका 52-सप्ताह का हाई और 52-सप्ताह का लो क्रमशः 157.40 रुपये और 66.66 रुपये पर बना रहा।पिछले एक हफ्ते में 20 फीसदी चढ़ा शेयर ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक एक हफ्ते में 20 फीसदी से अधिक बढ़ा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेजी का रुख रहा है। इससे पहले स्टॉक अपने आईपीओ के लिस्टिंग मूल्य से नीचे गिर गया था। मगर, पिछले एक हफ्ते में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया।21 नवंबर को शेयर 68.28 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर था और आज शेयर 84.0 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जो 21 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्शाता है। एक महीने में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है।40 हजार और 65 हजार का स्कूटर किया लॉन्च भावेश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में मौजूदा तेजी 39,999 रुपये और 64,999 रुपये के बीच कीमत वाले गिग और S1Z रेंज के स्कूटर जारी करने के बाद आई है। इसके साथ ही 9,999 रुपये में पॉवरपॉड, पोर्टेबल बैटरी से घरों को बिजली देने वाले इन्वर्टर को पेश करने के बाद आई है।गिग रेंज के साथ, कंपनी ने कमर्शियल विहिकल सेक्टर में प्रवेश किया है। ‘गिग’ रेंज को दो वेरिएंट – ‘गिग’ और ‘गिग+’ के माध्यम से छोटी और लंबी यात्रा में लगे गिग कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, नई रेंज बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) खरीद और लीजिंग के लिए उपलब्ध होगी।ओला इलेक्ट्रिक ने शहरी यात्रियों के लिए एक निजी उपयोग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1Z मॉडल भी पेश किया है। बताते चलें कि 59,999 रुपये की कीमत वाला ईवी टू-व्हीलर सेक्टर भी उपभोक्ताओं के खास ग्रुप को टार्गेट कर रहा है।

#ओल #इलकटरक #न #पश #क #कफयत #कमरशयल #सकटरस #क #नई #रज #शयर #म #आ #गई #तज

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -