समय के साथ निवेश करने के विकल्प बढ़े हैं, लेकिन जोखिम में भी वृद्धि हुई है। जल्दबाजी में और योजना के बारे में पूरी जानकारी जुटाए बगैर किया गया निवेश नुकसान भी करवा सकता है। यहां चार्टर्ड अकाउंटेंट अतिशय खासगीवाला से जानिए उन बातों के बारे में, जिनका ध्यान अनिवार्य रूप से रखना है।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 01:37:54 PM (IST)Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 01:37:54 PM (IST)HighLightsनिवेश की जानकारी वाले लिखित दस्तावेज जरूर पढ़ें तय करें कि निवेश करके क्या हासिल करना चाहते हैं कुछ गलत लगे तो फिर अन्य विकल्प जरूर तलाशेंअतिशय खासगीवाला। निवेश करते समय पहले आपकों कई योजनाओं या फंडों में से अपने लिए एक या उससे ज्यादा अच्छे विकल्पों को चुनना होता है। इस चयन के बाद भी निवेश करने से पहले प्रत्येक फंड को लेकर पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है। इसके लिए अहम बिंदुओं पर ध्यान दें और उन्हें परखें।निवेश की जानकारी वाले लिखित दस्तावेज प्राप्त करें। दस्तावेजों को पूरा पढ़ें और समझें। निवेश योजना की वैधता का सत्यापन करें। इससे जुड़ी लागत और लाभ का पता लगाएं। इसके जोखिम व रिटर्न प्रोफाइल को जानें।निवेश की लिक्विडिटी और सुरक्षा से जुड़ी बातों को भी समझें। यह सुनिश्चित करें कि निवेश आपके विशिष्ट उद्देश्य के लिए सही है। विवरण के आधार पर तुलना अन्य अवसरों से भी करें।इस बात की जांच करें कि निवेश विकल्प आपके वर्तमान या भविष्य के पोर्टफोलियो के अनुकूल हो। केवल अधिकृत माध्यम से ही निवेश की डील करें। मध्यस्थ से अपनी शंकाओं को लेकर विस्तार से बात करें।कुछ गलत लगे तो फिर अन्य विकल्प तलाशें। जल्दबाजी में किया गया निवेश कभी रिटर्न नहीं देता है। याद रखें कि निवेश का अंतिम निर्णय तभी लें जब इन सभी बिंदुओं पर आप किसी विकल्प से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए।इस तरह ना केवल आप अपने लिए उचित विकल्प को चुन पाएंगे बल्कि इस तरीके से आप अपने लिए जोखिम को भी काफी हद तक कम कर इच्छित लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो सकेंगे।(अतिशय खासगीवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Investment #Tricks #कस #भ #तरह #क #नवश #करन #स #पहल #इन #बत #क #जरर #रख #धयन #कभ #नह #हग #नकसन
English News
Investment Tricks: किसी भी तरह का निवेश करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, कभी नहीं होगा नुकसान

- Advertisement -