Investment Tips: गांठ बांध लीजिए निवेशकों के तीन सुनहरे नियम, कभी नुकसान नहीं होगा

Must Read

बदलते वक्त के साथ निवेश करने के विकल्प भी बदले हैं। आज पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मौजूद हैं, लेकिन रिस्क भी है। एक आम निवेशक अपनी मेहनत की कमाई में से बचत करके निवेश करता है। उसके लिए समझदारी से निवेश करना जरूरी है।By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 02:33:06 PM (IST)Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 02:33:06 PM (IST)प्रणय गोयल। आपकी आय का एक बड़ा हिस्सा हमेशा बचत के लिए समर्पित होना चाहिए। आपकी कमाई का कुछ हिस्सा खर्च करें और बचा हुआ भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। बचत कभी बेकार नहीं जाती। बचत आपके लिए और पैसा कमाने का काम करती है।आजकल बाजार में बेहतरीन निवेश विकल्प और योजनाएं उपलब्ध हैं। निवेश योजनाएं असल में आपकी बचत की राशि को सही जगह रखने का एक तरीका ही है। ताकि इससे भविष्य में वित्तीय लाभ हासिल कर सकें।निवेशकों के लिए तीन सुनहरे नियम निवेश के प्रमुख उद्देश्य होते हैं। जैसे निष्क्रिय पड़े फंड या धन से रिटर्न हासिल करना। भावी जीवन के लक्ष्य को हासिल करना। मुद्रास्फिती से मुकाबला करते हुए उसे हराना। साथ में अनिश्चित भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना। निवेशकों के लिए तीन सुनहरे नियम माने जाते हैं। पहला है कि जल्दी निवेश करें। दूसरा है नियमित रूप से निवेश करें। तीसरा है लंबी अवधि के लिए निवेश करें। संपत्ति बनाने और निवेश पर अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए धैर्य रखना चाहिए। शीघ्र या कम उम्र से निवेश की शुरुआत अच्छी मानी जाती है। हालांकि इस यात्रा की शुरुआत के लिए कभी देर भी नहीं होती। कंपाउंडिंग की शक्ति लंबी अवधि के फंड के लिए अनुकुल होती है। उसमें कई गुना वृद्धि करती है। यह मूलधन जमा होने के बाद साल दर साल उस पर ब्याज या लाभ और उस पर लाभांश अर्जित होने से हो पाता है। निवेश के लिए लघु अवधि और दीर्घ अवधि के अलग-अलग निवेश विकल्प हैं। इन सभी के मिश्रण से हर व्यक्ति को अपने लिए बेहतरीन योजना बनाना चाहिए। निवेश करने से पहले जिस योजना या फंड में निवेश कर रहे हैं उसके दस्तावेजों को अच्छे से पढ़ना समझना भी जरूरी है। (प्रणय गोयल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)यहां भी क्लिक करें – Share Market Tips: समय ज्यादा ट्रेडिंग करने की बजाय धैर्य रखने का… निश्चित ही बाजार गिरेगा तो नजर आएंगे अच्छे शेयर

#Investment #Tips #गठ #बध #लजए #नवशक #क #तन #सनहर #नयम #कभ #नकसन #नह #हग

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -