Investment Tips: वैश्विक अर्थव्यवस्था में अभी असमंजस का दौर जारी है। सवाल यही है कि निवेश कहां करें? स्टॉक मार्केट में पैसा लगाएं या सोना-चांदी में निवेश करें? इंदौर की चार्टर्ड अकाउंटेंट शैली माहेश्वरी से जानिए कुछ जरूरी टिप्स।By Arvind Dubey Publish Date: Thu, 15 May 2025 02:20:10 PM (IST)Updated Date: Thu, 15 May 2025 02:20:10 PM (IST) शैली माहेश्वरी, इंदौर (Investment Tips)। जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली है, तब से बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। चाहे शेयर मार्केट हो या कमोडिटी बाजार अस्थिरता चरम पर है। ट्रंप की बेबाक बयानबाजी, अमेरिका फर्स्ट नीति और यू टर्न लेने की आदत से पूरे विश्व के आर्थिक जगत में दहशत का माहौल है। पांच महीनों से विश्व अर्थव्यवस्था ट्रंप के इर्द गिर्द घूम रही है और इसी के साथ आपका निवेश भी ट्रंप पर निर्भर हो गया है। तकनीकी विश्लेषक और चार्ट विश्लेषक भी दिशा नहीं दे पा रहे हैं। बाजार में आई तेजी, लेकिन तब तक टिकी रहेगी… बाजार हर दिन नया रंग दिखा रहे हैं। सोना चांदी भी अफवाहों से चाल तय कर रहे हैं। पहले ट्रंप के लागू टैरिफ से बाजार परेशान थे, तो बाद में भारत, कनाडा और अब चीन के मामले में टैरिफ निर्णय को वापस लेने के निर्णय पर भी सहसा भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। अमेरिकी सरकार और फेड के बीच भी सामंजस्य न के बराबर है और आगे इस खटास का असर भी बाजारों पर पड़ेगा। मौजूदा परिस्थितियों में बाजार में फिर से तेजी तो आई है, लेकिन यह तेजी स्थिर रहेगी या आगे फिर चौंकने का मौका मिलेगा यह किसी को पता नहीं है। आम निवेशकों को सोने के उच्चस्तरों पर जरुरत पूर्ति ही लेन-देन करना चाहिए। शेयर बाजार के लिहाज से सोचें, तो अभी दौर पैसा बनाने का नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए बेहतर निवेश करने का हो सकता है। कम मात्रा में ट्रेड करें। अच्छे स्टाक चुनकर लंबे समय के लिए निवेश करें। संयमित होकर बाजार में निवेश करें और जोखिम से बचें। (शैली माहेश्वरी इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Investment #Tips #अरथवयवसथ #बजर #क #सथ #नवश #भ #अब #टरप #भरस #एकसपरट #स #जनए #कय #कर #कय #न #कर
English News
Investment Tips: अर्थव्यवस्था, बाजार के साथ निवेश भी अब ट्रंप भरोसे… एक्सपर्ट से जानिए क्या करें, क्या न करें

- Advertisement -