Investment Funda: दुनियाभर के शेयर बाजारों में अनिश्चितता का दौर है। सवाल यही है कि अभी निवेश किया जाए या नहीं। तमाम दलीलों के बीच निवेश का एक हम सूत्र सभी को जरूर याद रखना चाहिए। जानिए इसी बारे में।By Arvind Dubey Publish Date: Fri, 23 May 2025 01:03:33 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 May 2025 01:03:33 PM (IST)निखिल झंवर, इंदौर (Investment Funda)। निवेश की शुरुआत करने से पहले कई लोगों में हिचकिचाहट रहती है कि उनकी क्षमता कम है। कई निवेशक यह दलील देते हुए निवेश में देरी करते हैं कि जब पर्याप्त बचत होगी, तब वे निवेश के लिए आगे बढ़ेंगे। हालांकि यह धारणा पूरी तरह गलत है। निवेश का सूत्र है आप जल्दी निवेश शुरू करें, लगातार निवेश करें और लंबे समय तक निवेश करें या बाजार में बने रहें। इस तरह आप छोटी से नियमित निवेश से भी बढ़ी पूंजी बना सकेंगे। छोटे से निवेश से खड़ी की जा सकती है 1 करोड़ की पूंजी उदाहरण के लिए एक करोड़ रुपये की पूंजी बनाने का लक्ष्य लेकर आप चलें तो वह छोटे निवेश से भी किया जा सकता है। यदि आप 40 वर्षों तक करीब 1500 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं तो आपके लिए 1 करोड़ रुपये की पूंजी बनाना मुश्किल नहीं होगा। 4 हजार से कुछ ज्यादा के निवेश में 30 वर्षों में यह लक्ष्य हासिल हो सकता है। वह भी तब जबकि एक्सटेंडेंट इंटरनल रेट आफ रिटर्न सिर्फ 10 प्रतिशत मान रहे हैं। यह स्पष्ट है कि बीते वर्षों में कम जोखिम वाले फंड, एसआइपी जैसे माध्यमों में भी बीते वर्षों में औसतन रिटर्न 10 प्रतिशत से कहीं ज्यादा रहा है। ऐसे माध्यम भी हैं जिनमें कहीं ज्यादा दर से रिटर्न हासिल हुआ है। इसका सीधा सा अर्थ है कि आप कम पूंजी और औसत रिटर्न के साथ भी अच्छी पूंजी बना सकते हैं। बस सही समय पर बाजार में उतरें, लगातार बिना घबराए निवेश करते रहे। साथ ही जोखिम अपनी क्षमता के अनुसार लें। (निखिल झंवर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Investment #Funda #छट #नवश #स #बन #सकत #ह #बड #पज #एकसपरट #स #जनए #इनवसटमट #क #सबस #बड #सतर
English News
Investment Funda: छोटे निवेश से बन सकती है बड़ी पूंजी… एक्सपर्ट से जानिए इनवेस्टमेंट का सबसे बड़ा सूत्र

- Advertisement -