दुनियाभर के शेयर बाजारों में हड़कंप की स्थिति है। कारण है अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ। आगे क्या होगा, किसी को अंदाजा नहीं है। सोना और चांदी में भी रोज बड़ा उतार-चढ़ाव हो रहा है। अब तो एक्सपर्ट इनमें भी निवेश को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं।By Arvind Dubey Publish Date: Fri, 11 Apr 2025 01:48:49 PM (IST)Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 01:54:59 PM (IST)HighLightsट्रंप के इर्द गिर्द घूम रही वैश्विक अर्थव्यवस्था दुनियाभर के निवेशकों में अनिर्णय की स्थिति एक्सपर्ट ने किया अलर्ट- एक गलती पड़ेगी भारीनिधि बंग झंवर, इंदौर। जब से अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभाली है, सोना-चांदी में अस्थिरता चरम पर है। ट्रंप की बेबाक बयानबाजी, अमेरिका फर्स्ट नीति और यू टर्न लेने की आदत से पूरे विश्व के आर्थिक जगत में दहशत का माहौल है।तीन महीने से विश्व अर्थव्यवस्था ट्रंप के इर्द गिर्द घूम रही है और सभी बाजार रोलर कोस्टर की सवारी कर रहे हैं। कमोडिटी मार्केट में उथल पुथल से निवेशक घबराए हुए हैं और अनिर्णय की स्थिति है। तकनीकी विश्लेषक और चार्ट विश्लेषक भौचक्के हैं और सोना-चांदी सिर्फ खबरों और अफवाहों से चाल तय कर रहे हैं।बाजार अफवाहों, कयासों पर आधारित हो गए हैं। इस दौर में सिर्फ बाय एट डिप्स की नीति के साथ सतत मुनाफावसूली करना ही कारगर है। ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए विभिन्न देशों पर पारंपरिक टैरिफ की दरें और उस निर्णय को वापस लेते हुए कुछ समय के लिए अल्पविराम देने की नीति भी समझ से परे है।(निधि बंग झंवर)हालांकि चीन पर ट्रंप का रुख बहुत कड़ा है और पूरे विश्व के बाकी देशों को छोड़ सिर्फ चीन पर पारस्परिक टैरिफ लगना शुरू भी हो गया है। अमेरिकी सरकार और फेड के बीच भी सामंजस्य न के बराबर है और आगे इस खटास का असर भी बाजारों पर पड़ेगा।मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आम निवेशकों को सोने के उच्च स्तरों पर जरूरत पूर्ति ही लेन-देन करना चाहिए। निवेशकों को बाजार से दूरी बना लेने में ही जीत दिखती है।एक गलत पड़ सकती है भारी अभी दौर पैसा बनाने का नहीं है, बल्कि अपने पैसे को बचाने का है। क्योंकि आपकी एक गलती आपका बड़ा नुकसान कर सकती है। पहले सोने चांदी में सीमित तेजी मंदी होती थी, वहीं अभी असीमित घट-बढ़ देखी जा रही है। लगभग 2 से 5 प्रतिशत की सोने और चांदी में तेजी या मंदी प्रतिदिन हो रही है। चूंकी बाजार में अस्थिरता चरम पर है इसलिए कम मात्रा में ट्रेड करें। संयमित होकर बाजार में निवेश करें और जोखिम से बचें।(निधि बंग झंवर इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)
#Expert #Comment #टरप #टरफ #स #सनचद #रलर #कसटर #पर #अभ #पस #बनन #क #नह #अपन #पस #क #बचन #क #टइम
English News
Expert Comment: ट्रंप टैरिफ से सोना-चांदी रोलर कोस्टर पर… अभी पैसा बनाने का नहीं, अपने पैसे को बचाने का टाइम

- Advertisement -