बदलते दौर के साथ निवेश के नए रास्ते खुले हैं और लोगों का रुझान भी बदला है। पहले लोग शेयर मार्केट से दूर रहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद निवेशक तेजी से बढ़े हैं। यहां हम बात करेंगे करेंसी में निवेश की।By Arvind Dubey Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 01:39:44 PM (IST)Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 01:39:44 PM (IST)HighLightsयुद्धों के बाद से मुद्रा बाजार में तेज बदलाव निवेश के अलग-अलग विकल्पों पर दें ध्यान तेल उत्पादक देशों की मुद्राएं भी आकर्षण हैंपल्लवी लखोटिया। तमाम माध्यमों के बीच निवेशकों का रुझान करेंसी में निवेश के प्रति भी रहता है। अब तक डॉलर में निवेश आमतौर पर आकर्षित करता रहा है। हालांकि बदलते समय और वैश्विक राजनीतिक परिस्थितियों में उथल-पुथल के बाद बदले दौर के लिहाज से अब निवेशकों को डॉलर की बजाय अन्य विदेशी मुद्राओं पर ध्यान लगाते दिखते हैं।बीते समय के युद्धों के बाद से मुद्रा बाजार में तेज बदलाव देखा गया है। भारत ने रूस से रूबल में व्यापार शुरू करने की बात कही थी। भारतीय यूपीआई कई देश अपनाने लगे हैं। अन्य देशों की भी ऐसी ही नीति देखने को मिल रही है।ऐसे में मेरा मानना है कि जापानी येन व अन्य मुद्राएं आगे जाकर अच्छा रिटर्न देती नजर आएंगी। तेल उत्पादक देशों की मुद्राएं भी आकर्षण है। बदलते परिदृश्य में आने वाले समय में डॉलर में गिरावट की आशंका है।दूसरी ओर कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। आगे भी जारी रहेगी। हालांकि इन कीमतों पर सोने और चांदी में निवेशकों को थोड़ा सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए।वायदा के चक्कर में नहीं उलझें वायदा के चक्कर में नहीं उलझें। निवेश करना है तो फिर फिजिकल गोल्ड और सिल्वर को चुने। इससे आप गिरावट के समय भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। नुकसान की आशंका नहीं रहेगी।इस सबके बीच अपने धन का आधा हिस्सा सुरक्षित और कम जोखिम वाले माध्यमों में निवेश जरुर करें। हमेशा सौ प्रतिशत पूंजी को ज्यादा रिटर्न के लालच में अधिक जोखिम वाले माध्यमों में न लगाएं।
#Currency #Investment #Tips #डलर #क #बजय #जपन #यन #जस #अनय #मदरए #भ #द #सकत #ह #अचछ #रटरन
English News
Currency Investment Tips: डॉलर की बजाय जापानी येन जैसी अन्य मुद्राएं भी दे सकती हैं अच्छा रिटर्न

- Advertisement -
More articles
- Advertisement -
Latest Article
- Advertisement -