धीर राजपूत/फिरोजाबाद : अगर आप नए व्यापार को शुरु करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बेहद कम दामों में एक ऐसा व्यापार शुरु किया जा सकता है, जिससे लाखों की इनकम शुरु हो जाएगी. जी हां, फिरोजाबाद में तैयार होने वाले मैलामाइन के आइटमों का बिजनेस सबसे सस्ता और अच्छा है. ये आइटम यूपी के फिरोजाबाद में तैयार होते हैं और इन्हे अच्छे दामों में बेचा जाता है. देशभर से लोग फिरोजाबाद के इन आइटमों को खरीदकर ले जाते हैं. वहीं शादियों के सीजन में मैलामाइन के आइटमों की काफी डिमांड रहती है.
एक लाख में शुरु करें मैलामाइन के बिजनेस
फिरोजाबाद में द ओसियन ग्लास इडस्ट्री के मालिक विनोद चौहान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि फिरोजाबाद में कांच के आइटमों के अलावा मौलामाइन के आइटम भी तैयार होते हैं. इन आइटमों की मार्केट में काफी डिमांड होने लगी है. लोग हमारे यहां से ऑर्डर पर माल तैयार कराकर ले जाते हैं और अलग-अलग राज्यों में ले जाकर बेचते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि लोग मैलामाइन की काफी डिमांड करने लगे हैं. अगर कोई व्यक्ति मैलामाइन के आइटमों का व्यापार शुरु करना चाहता है, तो उसे कम से कम एक लाख रुपए का माल फिरोजाबाद से खरीदना पड़ेगा. जिसमें मैलामाइन से तैयार हर तरह का आइटम कस्टमर के लिए रखना पड़ेगा. वहीं नई नई डिजाइन के आइटम के साथ शादियों के सीजन में बिकने वाले मैलामाइन के गिफ्ट आइटम भी रखने पड़ेगे. इसलिए इस व्यापार में एक लाख का खर्चा आराम से आएगा. वहीं इस व्यापार से कम समय में इनकम भी अच्छी होने लगेगी.
20 रुपए आइटम से होती है मैलामाइन की शुरुआत
फिरोजाबाद मे कांच से तैयार हर तरह के आइटम देखने को मिलते हैं. इसी तरह मैलामाइन के सभी आइटम बाउल, कप, प्लेट, डिनर सेट, पुटिंग सेट के साथ साथ कई तरह के आइटम तैयार होते हैं. जिनकी कीमत की शुरुआत मात्र 20रुपए आइटम से होती है. इसके बाद 40 रुपए से लेकर पांच हजार, दस हजार रुपए तक के सेट मिलते हैं. मैलामाइन के आइटम कांच की तरह ही तैयार होते हैं, लेकिन मैलामाइन एक पाउडर होता है, जिसे गर्म करके पिघलाया जाता है फिर उससे ये आइटम तैयार किए जाते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 15:25 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News