Last Updated:July 03, 2025, 15:08 ISTSpice Jet plane window frame Broken: गोवा से पुणे आ रही स्पाइस जेट फ्लाइट का विंडो फ्रेम अचानक टूट कर बाहर आ गया. इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने सफाई दी है.हाइलाइट्सगोवा से पुणे के लिए उड़ी थी स्पाइस जेट की फ्लाइट.स्पाइस जेट के Q400 प्लेन का बाहर निकला विंडो फ्रेम.घटना को स्पाइस जेट ने बताया सामान्य घटना.Spice Jet plane window frame Broken: करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेन का एक विंडो फ्रेम उखड़कर बाहर आया गया. पैसेंजर्स में दहशत के बीच इस प्लेन ने इसी हालत में अपना बाकी का सफर पूरा किया और सुरक्षित अपने गंतव्य एयरपोर्ट पुणे में लैंड हो गया. इस घटना को लेकर तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
दरअसल, यह मामला गोवा से पुणे आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट का है. इस फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय से कुछ मिनटों की देरी से पुणे के लिए उड़ान भरी थी. गोवा से पुणे के बीच फ्लाइंग के दौरान प्लेन का एक विंडो फ्रेम उखड़कर बाहर आया. जिसके बाद, प्लेन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद, क्रू-मेंबर ने पैसेंजर को समझाकर किसी तरह मामला शांत किया. प्लेन ने इसी हालत में पुणे तक का सफर पूरा किया.
स्पाइस जेट के अनुसार, फ्लाइट के दौरान केबिन का दबाव पूरी तरह सामान्य रहा और पैसेंजर की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया है कि स्पाइसजेट के Q400 प्लेन में विंडो कई परतों से बनी होती हैं. इनमें सबसे बाहरी परत बेहद मजबूत शीशे से बनी होती है, जो हवा का दबाव सहने में सक्षम होती है. विंडो का यह ग्लास किसी भी स्थिति में पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. इस घटना में जो फ्रेम टूटा, वह सिर्फ सजावटी था, उसका कोई सुरक्षा से लेना-देना नहीं था.
एयरलाइंस के अनुसार, प्लेन की पुणे में लैंडिंग के बाद मेंटेनेंस टीम ने तुरंत इस फ्रेम को ठीक कर दिया था. स्पाइसजेट ने कहा कि यह मेंटेनेंस का एक सामान्य प्रॉसेस था और अब प्लेन पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार है. एयरलाइंस ने दावा किया है कि उनकी प्राथमिकता हमेशा पैसेंजर्स की सुरक्षा रही है और इस तरह की घटनाएं प्लेन की उड़ान क्षमता पर कोई असर नहीं डालतीं हैं.Anoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंhomenation35000 Ft की ऊंचाई पर था प्लेन, टूटा विंडो फ्रेम, पैसेंजर्स के बीच मचा हड़कंप
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News