टेकऑफ को था प्लेन, अचानक बजने लगा बलम पिचकारी, सीट बेल्ट खोल झूमने लगे यात्री

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 14:58 ISTदिल्‍ली से उड़ान भरने वाली अपनी फ्लाइट के पैसेंजर्स को सरप्राइज देखकर स्‍पाइस जेट ने चौंका दिया है. फ्लाइट टेकऑफ से पहले प्‍लेन में बलम पिचकारी गाने पर ऐसा परफार्मेंस हुआ, जिसे देखने के बाद पैसेंजर्स पूरी तरह स…और पढ़ेंहाइलाइट्सस्‍पाइस जेट का ऑनबोर्ड होली सेलिब्रेशन.बलम पिचकारी गाने पर हुआ जमकर डांस.पैसेंजर्स को खिलाई गईं गुझिया और मिठाई.Spice jet Holi Celebration: आज स्‍पाइस जेट अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास सरप्राइज लेकर आया था. स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को होली के इस रंगीन सफर पर ले जाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो न केवल उनके दिलों को छू गया, बल्कि उनके सफर को यादगार बना दिया. स्‍पाइस जेट के इस सरप्राइज ने पैसेंजर्स की इस यात्रा को न केवल एक एहसास में बदल दिया, बल्कि पूरी यात्रा के दौरान होली के जश्‍न का माहौल बना रहा.

दरअसल, गुरुवार को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाली फ्लाइट का माहौल कुछ अलग था. कल तक जो एयरहोस्‍टेज हाथ जोड़कर गुड मार्निंग या गुड इवनिंग कर पैसेंजर्स का अभिवादन करती थीं, आज उन्‍हीं एयरहोस्‍टेज के हाथ में चंदन टीका था. वे प्‍लेन में दाखिल होने वाले सभी पैसेंजर का पारंपरिक चंदन टीका लगाकर स्वागत कर रहे थे. पैसेंजर्स के लिए स्‍पाइस जेट का सरप्राइज यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ था.

बल्कि, गेट बंद होने से पहले नीली जींस-सफेद कुर्ते में गुलाल से रंगी कुछ एयर होस्‍टेज एयरक्राफ्ट में दाखिल होती और पूरे माहौल ‘बलम पिचकारी…’ का गाना गूंजने लगता. शायद पैसेंजर्स का यह पहला अनुभव होगा, जब उन्‍होंने किसी यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट के अंदर एयर होस्‍टेज की इतनी शानदार परफार्मेंस देखा होगा. इस पैसेंजर्स ने अपनी तालियों से एयर होस्‍टेस की परफार्मेंस को खूब सराहना करते हुए खुद भी मस्‍ती में शामिल हो गए.

स्‍पाइस जेट का सप्राइज अभी यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ था, बल्कि आज पैसेंजर्स को फ्लाइट के दौरान स्वादिष्ट गुजिया के साथ होली की मिठाई भी दी गई, जिसने पूरे माहौल में मिठास घोल रही थी. एयरलाइंस के अनुसार, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए यह परफार्मेंस को बेहद सावधानी से किया गया, जबकि विमान के दरवाजे खुले हुए थे, ताकि हर यात्री इसे पूरी तरह से महसूस कर सके.
First Published :March 13, 2025, 14:58 ISThomenationटेकऑफ को था प्लेन, अचानक बजने लगा बलम पिचकारी, सीट बेल्ट खोल झूमने लगे यात्री

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -