Tesla कार खरीदने वालों के लिए नई सुविधा! खास इंश्योरेंस प्लान्स की बाढ़

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 23:53 ISTटेस्ला की भारत में एंट्री के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए खास इंश्योरेंस प्लान्स की शुरुआत हो गई है. अब ग्राहक अपनी EV के लिए ऐसे बीमा विकल्प चुन सकते हैं जो बैटरी से लेकर डिजिटल सिस्टम तक सब कुछ कवर करते हैं…और पढ़ेंटेस्ला कंपनी की कार के बीमा के लिए कई बीमा कंपनियां मैदान में उतर गई हैं.(Image:OXBIG NEWS NETWORK)नई दिल्ली. भारत में Tesla की बुकिंग शुरू होते ही इंश्योरेंस कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपनी तैयारी और तेज़ कर दी है. बाजार में अब ऐसे खास इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध हैं जो पारंपरिक गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इन प्लान्स में EV की बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और डिजिटल फीचर्स को ध्यान में रखकर सुविधाएं जोड़ी गई हैं.

इन प्लान्स में क्या है खास?नई योजनाओं में ग्राहक को सिर्फ बेसिक इंश्योरेंस नहीं बल्कि तकनीकी पार्ट्स, चार्जिंग यूनिट, ऑन-साइट ब्रेकडाउन हेल्प और इनवॉइस वैल्यू कवर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. ज़्यादातर कंपनियों ने EV खरीददारों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कवरेज तैयार किया है जो लंबी दूरी तक भरोसे के साथ साथ पॉकेट-फ्रेंडली भी हो.

प्रीमियम का दायरा कितना?
Tesla Model Y जैसी लग्ज़री EV के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम अलग-अलग कंपनियों में 40,000 रुपये से शुरू होकर 2.20 लाख रुपये तक जा सकता है. इसमें बड़ा फर्क उस वैल्यू एडेड कवर पर पड़ता है जो ग्राहक अपने प्लान में शामिल करते हैं.

कौन-कौन सी कंपनियां मैदान में?देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियां—जैसे HDFC Ergo, ICICI Lombard, Reliance General और New India Assurance—अब EV-स्पेसिफिक ऑफर्स लेकर आ चुकी हैं. ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे पॉलिसी बाजार पर इनका तुलनात्मक विश्लेषण कर सकते हैं और अपनी ज़रूरत के मुताबिक ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं.

ACKO बनी Tesla की पसंदीदा पार्टनर
ACKO ने Tesla के साथ एक विशेष करार किया है, जिसके तहत वह Tesla के ग्राहकों को फुली डिजिटल इंश्योरेंस सुविधा और फास्ट क्लेम प्रोसेस की गारंटी देती है. यह EV ओनर्स को ऐप-बेस्ड ट्रैकिंग और न्यूनतम डॉक्युमेंटेशन के साथ स्मार्ट अनुभव देने का दावा करता है.

नई कंपनियों की नई सोचLiberty General Insurance और Zurich Kotak General Insurance ने भी अपनी योजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिहाज से बदलाव किए हैं. उनके प्लान्स में चार्जिंग से जुड़ी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन और बैटरी सेफ्टी कोर भी शामिल किया गया है. यह EV इंश्योरेंस को सिर्फ कवर नहीं, बल्कि संपूर्ण सेवाओं वाला पैकेज बना रहा है.

ITR Filing 2025: अब आईटीआर-2 भरना हुआ आसान, ऑनलाइन मोड में शुरू हुई सुविधा

EV युग की शुरुआत के साथ इंश्योरेंस भी बदलाजैसे-जैसे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, उसी रफ्तार से कस्टमाइज्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स भी विकसित हो रहे हैं. Tesla की एंट्री ने इस ट्रेंड को और तेज़ कर दिया है. अब ग्राहक सिर्फ गाड़ी नहीं, उसके साथ जुड़े हर डिजिटल और टेक्नोलॉजिकल पहलू के लिए भी बीमा ले सकते हैं.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessTesla कार खरीदने वालों के लिए नई सुविधा! खास इंश्योरेंस प्लान्स की बाढ़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -