Last Updated:January 20, 2025, 17:00 ISTSMART Bazaar Full Paisa Vasool Sale: शॉपिंग पर बचत के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, स्मार्ट बाजार फुल पैसा वसूल सेल 22 जनवरी से 26 जनवरी, 2025 तक चालू रहेगी. मुंबई. रिलायंस का स्मार्ट बाजार फुल पैसा वसूल सेल (SMART Bazaar Full Paisa Vasool Sale) लेकर आया है. यह सेल 22 जनवरी, 2025 को शुरू होगी. ग्राहक इस सेल का फायदा 26 जनवरी, 2025 तक उठा सकते हैं. इस मेगा सेल में प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बेजोड़ छूट मिलेगी, जिससे हर भारतीय महंगाई को मात दे सकेगा. अब महंगाई का मीटर और परेशान नहीं करेगा. सेल के दौरान देशभर के 900 से ज्यादा स्मार्ट बाजार स्टोर पर बेमिसाल डील मिलेंगी.
फुल पैसा वसूल सेल में ग्राहकों को मिलेगी शानदार छूट के मौके जैसे कि* सिर्फ 799 रुपये में 5 किलो चावल + 3 लीटर तेल* कोल्ड ड्रिंक: 3 खरीदें, 1 मुफ्त पाएं* बिस्किट: 2 खरीदें, 1 मुफ्त पाएं* डिटर्जेंट पर फ्लैट 33 फीसदी की छूट
इसके अलावा चॉकलेट, घर का सजावटी सामान, लगेज और पूरे परिवार के लिए कपड़ों पर भी ग्राहक छूट का फायदा उठा सकेंगे.
कंपनी का दावा है कि चाहे ग्राहक किराने का सामान खरीदना चाहते हों या कोई दूसरी चीज, स्मार्ट बाजार की फुल पैसा वसूल सेल सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों की जेब ज्यादा ढ़ीली न हो. कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे भारत की इस सबसे बहुप्रतीक्षित सेल इवेंट का फायदा उठाने का मौका न चूकें.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :January 20, 2025, 17:00 ISThomebusinessस्मार्ट बाजार शुरू करेगी फुल पैसा वसूल सेल, 22 जनवरी से फायदा उठाने का मौका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News