नई दिल्ली. शेयर बाजार में कब किस निवेशक और कंपनी की किस्मत चमक जाए, कोई नहीं जानता. आज शेयर मार्केट में कुछ ऐसा ही हुआ. ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों को पछाड़कर, उनसे धनवान कंपनी बन गई. यह निवेशकों की मेहरबानी की वजह से संभव हुआ है. दरअसल, जोमैटो को मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और इन दोनों कंपनियों से ज्यादा है. BSE पर टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण 2.73 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बजाज ऑटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.50 लाख करोड़ रुपये है. हालांकि, शेयर के प्राइस में उतार-चढ़ाव से बाजार पूंजीकरण घटता-बढ़ता है. लेकिन, जोमैटो ने मार्केट कैप के लिहाज से सभी को हैरान कर दिया है.
इसके साथ ही जौमेटो 20 दिसंबर से सेंसेक्स में शामिल होने जा रही है. पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के ग्रोथ और गाइडेंस से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है इसलिए शेयर में लगातार पिछले कई महीनों से खरीदारी देखने को मिल रही है.
शेयरों ने एक साल में दोगुना किया पैसा
जोमैटो का शेयर फिलहाल 288 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के पिछले छह महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसके शेयरों में 46.76 फीसदी का उछाल आया है. अकेले 2024 में 164.70 रुपये की बढ़त हुई है. जोमैटो के शेयरों ने 304.70 रुपये का लेवल दिखाकर 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ है. वहीं, 120.20 रुपये के भाव पर जाकर एक साल का सबसे निचला स्तर छुआ है.
फूडीबे से जोमैटो तक का सफर
बता दें कि जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर साल 2008 में फूडीबे वेबसाइट लॉन्च की थी, जो आगे चलकर जोमैटो बन गई. दिल्ली-एनसीआर में मिली इस जबरदस्त कामयाबी के बाद कंपनी ने पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों तक अपना बिजनेस फैलाया.
Tags: Multibagger stock, Share market, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News