शेयर बाजार में निकला ज़ोमैटो का जूस! दो दिन से हो रही खूब पिटाई, क्या करें निवेशक

Must Read

Last Updated:January 21, 2025, 11:03 ISTWhy Zomato share fall : ज़ोमैटो के तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद शेयरों में 14% गिरावट दर्ज की गई है. ब्लिंकिट के आक्रामक विस्तार से निवेश में खर्च बढ़ने और मुनाफा घटने के बावजूद एक्सपर्ट ज़ोमैटो पर बुलिश हैं…और पढ़ेंज़ोमैटो के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट आई है.Zomato share price : अभी तक निवेशक ज़ोमैटो की सफलता के दीवाने नजर आ रहे थे. हर कोई ज़ोमैटो का शेयर (Zomato Share Price) खरीदना चाहता था. मगर पिछले दो दिनों में आई तगड़ी गिरावट के बार कुछ निवेशकों के मन में संदेह होने लगा है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इसमें नया निवेश बनाया जाये या नहीं, और जो पहले से निवेश करके बैठे हैं, उन्हें डर है कि इसमें बने रहें या निकल जाएं? तो आपको जान लेना चाहिए कि ब्रोकरेज अभी तक ज़ोमैटो पर बुलिश ही हैं. वैसे आपको जानना चाहिए कि ये गिरावट क्यों आई है… और वह कारण इस कंपनी में निवेश से दूर रहने का कितना बड़ा कारण है?

भारत में फूड डिलीवरी के बड़े नाम ज़ोमैटो ने ब्लिंकिट के तेजी से विस्तार (Blinkit Expension) किया है. इसके चलते कंपनी को भारी-भरकम निवेश करना पड़ा है, जिससे खर्च बढ़ गया है और Q3 में कंपनी का मुनाफा घट गया है. ज़ोमैटो ने जनवरी 20 को Q3 के अपने नतीजे पेश किए, जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में 14% की गिरावट दर्ज की गई. 21 जनवरी को NSE पर ज़ोमैटो के शेयर 224.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. आज (मंगलवार) के सत्र में शेयर करीब 11% गिर गए, जो जून 2024 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. कल (20 जनवरी को) ज़ोमैटो का शेयर 3.64 फीसदी गिरकर 239.75 रुपये पर बंद हुआ था.

ज़ोमैटो ने तीसरी तिमाही में 57 फीसदी मुनाफे में गिरावट दर्ज की. कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) 59 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 138 करोड़ रुपये था. हालांकि, फूड डिलीवरी से कंपनी की आय में 22% की वृद्धि हुई और ब्लिंकिट की आय दोगुनी हो गई. कंपनी के अनुसार, “हमने अपने क्विक कॉमर्स नेटवर्क को बढ़ाने में अधिक निवेश किया, जिससे तिमाही घाटे में 95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.”

ब्रोकरेज फर्म्स का भरोसा बरकरारNomura ने कहा कि ब्लिंकिट के पास मजबूत बैलेंस शीट और शानदार वर्कफोर्स है, जिससे यह तगड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी पकड़ बना सकता है. वहीं, जैफरीज़ का मानना है कि ज़ोमैटो का आक्रामक विस्तार प्रतिस्पर्धियों को भी इसी राह पर चलने के लिए प्रेरित करेगा. जैफरीज़ ने ब्लिंकिट के स्टोर की संख्या को दिसंबर 2025 तक 2,000 तक पहुंचाने की योजना की सराहना की, हालांकि इसने ज़ोमैटो के शेयर का प्राइस टारगेट 7 फीसदी घटाकर 255 रुपये कर दिया.

बर्नस्टीन ने ज़ोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के Q3 में बेहतर मार्जिन की तारीफ की, और ब्लिंकिट की डार्क स्टोर्स बढ़ाने की रणनीति को पॉजिटिव बताया. बर्नस्टीन ने अपने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग को दोहराते हुए ज़ोमैटो का मूल्य लक्ष्य 310 रुपये रखा.

नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज़ (Nuvama Institutional Equities) का कहना है कि ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स की संख्या उम्मीद से तेजी से बढ़ रही है, जिससे ग्रोथ को बल मिल रहा है. हालांकि, स्टोर खोलने की शुरुआती लागत के कारण शॉर्ट टर्म लाभ में गिरावट हो सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह मजबूत लाभ देने की क्षमता रखता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 11:03 ISThomebusinessशेयर बाजार: निकला ज़ोमैटो का जूस! दो दिन से हो रही खूब पिटाई, क्या करें निवेशक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -