नई दिल्ली. जोमैटो शेयर ने साल 2024 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आने वाले समय में भी इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज का रुख सकारात्मक है और उन्हें उम्मीद है कि यह साल 2025 में भी अच्छी कमाई कराएगा. आज जोमैटो शेयर हल्की गिरावट के साथ 281.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अब यह शेयर 5 दिसंबर 2024 को ₹304.50 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 8.70 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
जोमैटो स्टॉक ने पिछले एक साल में 125 फीसदी रिटर्न दिया है तो अपने 52-वीक लो से अब यह 129 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. दो वर्षों में जोमैटो शेयर में पैसा लगाने वालों को 369 फीसदी और तीन वर्षों में 102 फीसदी रिटर्न दिया है. जोमैटो शेयर का बीटा 0.7 फीसदी है, जो दर्शाता है कि यह शेयर पिछले एक साल में कम अस्थिर रहा है.
ब्रोकरेज की राय बर्नस्टीन (Bernstein) ने जोमैटो स्टॉक पर “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है और ₹335 का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है. फर्म ने कहा कि Zomato की शहरों में उपस्थिति स्विगी की तुलना में अधिक है, जबकि स्विगी के उपयोगकर्ताओं की आवृत्ति अधिक है. प्रति रेस्तरां सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) जोमैटो का ज्यादा है.
CLSA ने भी स्टॉक जोमैटो शेयर को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस ₹370 प्रति शेयर तय किया है. सीएनएसए का कहना है कि जोमैटो का कारोबार ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी (Swiggy) के मुकाबले तेज़ी से बढ़ रहा है. फूड डिलीवरी में जोमैटो का GOV सालाना आधार पर 21% बढ़ा, जबकि स्विगी का 15%. मॉर्गन स्टैनली ने भी जोमैटो स्टॉक पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य ₹355 तक बढ़ाया है. इसी तरह मोतीलाल ओसवाल भी इस शेयर पर बुलिश है और अनुमान जताया है कि यह शेयर 330 रुपये तक जा सकता है.
निवेश के लिए जुटाए 8500 करोड़ जोमैटो ने ब्लिंकिट में निवेश के लिए ₹8500 करोड़ जुटाए हैं. ब्लिंकिट ने तिमाही आधार पर 25% और सालाना आधार पर 120% जीओवी वृद्धि दर्ज की है. ब्रोकरेज फर्म्स को उम्मीद है कि जोमैटो वित्त वर्ष 2025, FY26 और FY27 में क्रमशः 4.7%, 8.6%, और 12.9% का PAT मार्जिन रिपोर्ट करेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News