Last Updated:January 20, 2025, 16:35 ISTZomato Q3 Results: जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं, लेकिन ये निवेशकों के लिए निराशा लेकर आए हैं. कंपनी का मुनाफा 57 फीसदी घटकर सिर्फ 59 करोड़ रुपये रह गया है.दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 57% घटाZomato Q3 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तगड़ा झटका लगा है. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 59 करोड़ रुपये का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है. यह एक साल पहले के प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये से 57 फीसदी कम है. वहीं, 20 जनवरी को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 3.14 फीसदी गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह पिछले बंद भाव से 8 फीसदी तक टूट गया.
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 64 फीसदी बढ़कर 5405 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में यह 3288 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 63.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5533 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. एक साल पहले दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3383 करोड़ रुपये था.
232,525 करोड़ रुपये रह गया है मार्केट कैपजोमैटो का 52 वीक हाई बीएसई में 304.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 128.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 232,525 करोड़ रुपये रह गया है. इस शेयर का ऑल टाइम हाई 304.50 रुपये और ऑल टाइम लो 40.55 रुपये है.
जोमैटो शेयर प्राइस हिस्ट्रीअगर जोमैटो के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 6.08 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 14.51 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 6.39 फीसदी कमी आई है. इस साल 13.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीते एक साल में कंपनी ने फीसदी 1,836.33 फीसदी रिटर्न दिया है.
JM फाइनेंशियल्स ने दी ‘BUY’ रेटिंगजोमैटो के हालिया गिरावट को देखते हुए सवाल उठता है कि शेयरहोल्डर्स को क्या करना चाहिए?हाल ही में ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल्स ने इसे निवेशकों के लिए शानदार अवसर बताया है और जोमैटो के शेयर को ‘BUY’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि जोमैटो की लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत हैं. ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 16:35 ISThomebusinessतिमाही नतीजों में Zomato का प्रॉफिट गिरा, शेयरहोल्डर्स को क्या करना चाहिए?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News