Last Updated:January 27, 2025, 12:59 ISTYES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों ने तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद एक्सपर्ट्स इस स्टॉक पर बेयरिश हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्सयस बैंक के शेयर 400 से गिरकर 18 रुपये के स्तर पर आ गए हैं.तीसरी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध लाभ 612 करोड़ रुपये रहा.विशेषज्ञों के अनुसार, यस बैंक के शेयरों में हल्की तेजी संभव है.YES Bank Shares: यस बैंक के शेयर पिछले 6-7 सालों से शेयरधारकों का तगड़ा नुकसान करा चुके हैं. कभी 400 रुपये के स्तर पर मिलने वाला यह स्टॉक अब 18 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि यस बैंक के शेयरों के बुरे दिन खत्म हो गए हैं. बैंक ने हाल ही में तिमाही नतीजे पेश किए. इसके बाद से कंपनी के शेयरों में फिर से तेजी लौटी है. CNBC आवाज की रिपोर्ट के अनुसार, यस बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड जैसे बड़े संस्थागत निवेशक खरीदारी कर रहे हैं.
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने यस बैंक के शेयरों में तिमाही आधार पर अपनी हिस्सेदारी 38.41 से बढ़ाकर 38.85 कर दी है. वहीं, विदेशी निवेशकों ने भी यस बैंक के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में भारी बिकवाली के बीच यह आंकड़े यस बैंक के शेयरों के लिए अच्छा संकेत है.
कैसे रहे Q3 नतीजे
यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है. निजी क्षेत्र के इस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था. यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी.
बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी. निजी क्षेत्र के बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर तिमाह में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल दो प्रतिशत था.
क्या खरीदने चाहिए यस बैंक के शेयर
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एनालिस्ट रुचित जैन ने कहा कि यस बैंक का स्टॉक बैंकिंग क्षेत्र में खराब प्रदर्शन कर रहा है और ओवरसोल्ड जोन में दिख रहा है. “जैसा कि यस बैंक के शेयर ओवरसोल्ड ज़ोन में ट्रेड कर रहे है, ऐसे में हम स्टॉक में गिरावट या निचले स्तरों से हल्की तेजी देख सकते हैं.”
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 12:59 ISThomebusiness400 के भाव से गिरकर 18 रुपये पर आया ये शेयर, क्या अब और नीचे जाएगा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News