5 साल पहले डूबने की कगार पर पहुंचे इस बैंक के शेयरों को खरीदने आज टूट पड़े लोग

Must Read

Last Updated:May 12, 2025, 10:32 ISTयस बैंक में जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया. इस समझौते ने यस बैंक शेयरों को आज पंख लगा दिए हैं और ये 9 फीसदी उछल गए हैं.शेयर मार्केट में भी आज जोरदार तेजी आई है. हाइलाइट्सयस बैंक के शेयर में 9% उछाल देखा गया.SMBC ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया.SBI को इस सौदे से 9000 करोड़ रुपये मिलेंगे.नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार आज जोरदार तेजी लिए हुए है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स करीब 2000 अंक चढ गया. आज यस बैंक के शेयर में भी तूफानी तेजी है और इसे खरीदने का इन्‍वेस्‍टर टूट पड़े हैं. कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही आज 12 मई को यस बैंक शेयर का भाव 9 फीसदी उछलकर 21.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. जापान की सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में से एक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) द्वारा यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता होने की खबर सामने आने के बाद निवेशकों का जोश हाई हो गया और उन्‍होंने धड़ाधड़ शेयर खरीदने शुरू कर दिए. गौरतलब है कि आज से पांच साल पहले यानी साल 2020 में यस बैंक की हालत बहुत खस्‍ता हो गई थी. तब एसबीआई के अगुवाई में बैंक के एक समूह ने इसे डूबने से बचाया था.

यस बैंक शेयर पिछले एक महीने में करीब 17 फीसदी उछला है. छह महीने में इसने करीब चार फीसदी रिटर्न दिया है तो साल 2025 में अब तक यस बैंक शेयर की कीमत 4.43 फीसदी चढी है.पिछले एक साल में इस शेयर में 7.87 फीसदी की गिरावट आई है तो पांच साल में यह 28 फीसदी कमजोर हुआ है.

20 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगा एसएमबीसी

अब सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यह हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुआई वाले बैंकों के समूह से ही खरीद रहा है. समझौते के मुताबिक, एसएमबीसी  करीब 14,000 करोड़ रुपये में यस बैंक की 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. 13 फीसदी हिस्‍सेदारी वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लेगा. वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई  बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक जैसे दूसरे बैंक भी अपनी हिस्‍सेदारी एसएमबीसी को बेचेंगे. ये सभी बैंक आंशिक रूप से यस बैंक से बाहर हो रहे हैं.

एसबीआई को मिलेंगे 9000 करोड़

SBI को इस सौदे से करीब ₹9,000 करोड़ (1 अरब डॉलर) मिलेंगे, जबकि बाकी बैंकों को उनके हिस्से के अनुसार 330 करोड़ रुपये से लेकर 1,300 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. SMBC ने यस बैंक के शेयरों को 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने का फैसला किया है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 7.5% अधिक पर है. इससे पहले शुक्रवार 9 मई को इस सौदे की अटकलों के बीच यस बैंक के शेयर 10% ऊपर बंद हुआ थे.

SBI और दूसरे संस्थागत निवेशकों के अलावा, यस बैंक में 62 लाख से ज्यादा छोटे खुदरा निवेशकों की भी हिस्सेदारी हैं. मार्च तिमाही तक यस बैंक में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 22.55% हिस्सेदारी है. यस बैंक के पास अब कोई प्रमोटर नहीं है, क्योंकि RBI ने साल 2019 में इसके फाउंडर राणा कपूर के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था. प्राइेवट इक्विटी फर्म वेरवांटा होल्डिंग्स की यस बैंक में 9.2 फीसदी और सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स के पास यस बैंक में 6.84 फीसदी हिस्सेदारी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness5 साल पहले डूबने की कगार पर पहुंचे इस बैंक के शेयरों को खरीदने आज टूट पड़े लोग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -