Last Updated:May 06, 2025, 10:11 ISTYes Bank Shares: जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है और इसके लिए उसे आरबीआई से मंजूरी मिल चुकी है. इस खबर के बाद यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेज…और पढ़ेंहाइलाइट्सयस बैंक के शेयरों में 10% की तेजी आई.जापान का SMBC यस बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदेगा.यस बैंक के शेयर ₹19.44 के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.Yes Bank Shares: एक अच्छी खबर से यस बैंक के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल, यस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% से ज़्यादा उछल गए. दरअसल, कल खबर आई थी कि जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है, और इसके लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है. इसके बाद यस बैंक के शेयरों को खरीदने के लिए होड़ मच गई.
बीएसई पर आज यस बैंक के शेयर ₹19.24 के स्तर पर खुले, और 9.64% की उछाल के साथ ₹19.44 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गए. यस बैंक के शेयरों ने कल ₹17.73 के स्तर पर क्लोजिंग दी थी. फिलहाल, यस बैंक के शेयर ऊपरी स्तरों से हल्के होकर 5 फीसदी की तेजी के साथ 18.62 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
क्या है हिस्सेदारी खरीदने वाली रिपोर्ट
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के बैंकिंग ग्रुप एसएमबीसी ने यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी बनने के लिए आरबीआई की मंजूरी हासिल कर ली है. इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ट्रांजेक्शन की कीमत 1.7 बिलियन डॉलर हो सकती है.
जापानी बैंकिंग ग्रुप यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो प्रमुख विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसमें पहला या तो यह समूह शुरुआत में 26% से कम हिस्सेदारी हासिल कर सकता है और बाद में शेयर स्वैप के जरिए यस बैंक के साथ मर्जर कर सकता है, या यह सीधे 26% तक अधिग्रहण कर सकता है और एक ओपन ऑफर ला सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएमबीसी की कुल हिस्सेदारी अंततः 51% तक बढ़ सकती है, लेकिन आरबीआई के नियमों के अनुसार इसके वोटिंग अधिकार 26% तक सीमित रहेंगे.
एसबीआई, जिसके पास यस बैंक में 23.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वह अपना स्टैक का 20 प्रतिशत तक एसएमबीसी को बेच सकता है. इसके अलावा, जापानी बैंकिंग ग्रुप द्वारा 6-7 प्रतिशत की नई पूंजी डालने की भी संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessयस बैंक के अच्छे दिन आने वाले हैं! नए मालिक की खबर सुनकर 10% तक उछले शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News