Last Updated:January 20, 2025, 12:46 ISTWipro Share Price- विप्रो के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी का शुद्ध मुनाफा और रेवेन्यू बढा है. ब्रोकरेज हाउसेज भी विप्रो स्टॉक पर बुलिश हैं.
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन दिसंबर तिमाही में 3 वर्षों के हाई पर पहुंच गया. नई दिल्ली. दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इसी की वजह से आज विप्रो शेयर इंट्राडे में 8 फीसदी तक उछल गया. दोपहर 12:15 बजे यह आईटी स्टॉक 6.30 फीसदी की तेजी के साथ 299.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. विप्रो शेयर को लेकर ब्रोकरेज का नजरिया भी सकारात्मक है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा, मैक्वेरी और नुवामा ने निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. विप्रो शेयर की कीमत में पिछले साल में करीब 28 फीसदी का उछाल आया है. पिछले छह महीने में इस आईटी स्टॉक ने निवेशकों को 18 फीसदी रिटर्न दिया है.
कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन के दिसंबर तिमाही में 3 वर्षों के हाई पर पहुंचने से ब्रोकरेज फर्मों की पॉजिटिव राय सामने आई है. विप्रो का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.4 फीसदी बढ़कर करीब 3,354 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 0.5 फीसदी उछलकर 22,319 करोड़ रुपये हो गया.
मार्च तिमाही में भी कारोबारी बढ़त की उम्मीद विप्रो को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आईटी सेवा कारोबार से 2,60.2 करोड़ डॉलर से लेकर 2,65.5 करोड़ डॉलर के बीच रेवेन्यू हासिल होने का अनुमान है. ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन का फायदा कंपनी को मिला है. इसी कारण कंपनी का EBIT मार्जिन 17.5 फीसदी तक बढ़ गया, जो पिछले तीन वर्षों का उच्च्तम स्तर है.
ब्रोकरेज की राय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने विप्रो पर अपनी ‘खरीदारी’ रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टार्गेट प्राइस 340 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज ने कंपनी की आय में सभी पैरामीटर्स पर बढ़त की सराहना की है. फर्म ने विप्रो के लिए अपने FY25-27 अर्निंग्स-प्रति-स्टॉक अनुमानों को 2-5 फीसदी तक बढ़ा दिया. मैक्वेरी भी विप्रो के मार्जिन से गदगद है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 330 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस तय किया है.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में स्टॉक की रेटिंग को अपग्रेड कर ‘बाय’ किया था और इसका टार्गेट प्राइस 350 रुपये प्रति शेयर तय किया था. नुवामा ने विप्रो के लिए अपने FY25 और FY26 के अनुमानों को क्रमशः 5 फीसदी और 2 फीसदी तक अपग्रेड किया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 12:46 ISThomebusinessStock Market : तिमाही नतीजों से बाजार खुश, 8 फीसदी चढ़ा यह आईटी स्टॉक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News