क्या निफ्टी 25,000 के नीचे जाएगा? FII के रुख ने बढ़ा दी सबकी धड़कनें

Must Read

नई दिल्‍ली. भारी उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को निफ्टी कमजोर होकर बंद हुआ. शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट देखी गई और निफ्टी 101 अंकों की गिरावट के साथ 25,111 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को कैश मार्केट में भारी बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने खरीदारी की. जुलाई महीने में अब तक एफआईआई की ओर से बिकवाली का सिलसिला सबसे तेज देखा गया है, जो बाजार की गिरावट का एक बड़ा कारण है. इससे अब यह सवाल उठने लगा है कि क्‍या निफ्टी में भारी गिरावट आएगी?

मौजूदा हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अगर एफआईआई की बिकवाली का दबाव बरकरार रहा तो निफ्टी के 25,000 के नीचे फिसलने की आशंका बन सकती है. हालांकि, मजबूत सपोर्ट जोन पर कुछ स्थिरता मिलने की उम्मीद की जा सकती है. बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने और स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- कंपनी का असली धंधा चौपट, फिर भी सरपट दौड़ रहे शेयर, लगातार 13वें दिन लगा अपर सर्किट

निफ्टी के और टूटने का खतरा

सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, HDFC Securities के नंदीश शाह के अनुसार, निफ्टी 25,250 के ऊपर टिकने में असमर्थ रहा है और यह 25,000 के स्तर को दोबारा टेस्ट कर सकता है. उनका मानना है कि 25,250 एक मजबूत रेजिस्टेंस है जबकि 25,000-24,900 का जोन सपोर्ट प्रदान कर सकता है. एलकेपी सिक्‍योरिटीज के रुपक डे का कहना है कि निफ्टी पूरे दिन दबाव में रहा और 25,260 का रेजिस्टेंस पार नहीं कर सका. आने वाले सत्रों में यह 24,920 या फिर 24,900 के स्तर तक जा सकता है.

निफ्टी बैंक पर नजर

एसबीआई सिक्‍योरिटीज के सुदीप शाह का मानना है कि निफ्टी बैंक के लिए 56,600-56,500 का जोन सपोर्ट का काम करेगा. यदि इंडेक्स इस लेवल से नीचे फिसलता है तो अगला सपोर्ट 56,100 के पास है. वहीं, ऊपर की दिशा में 57,200 से लेकर 57,300 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है.

एफआईआई और डीआईआई की चाल

शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को कैश मार्केट में भारी बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने खरीदारी की. जुलाई महीने में अब तक एफआईआई की ओर से बिकवाली का सिलसिला सबसे तेज देखा गया है, जो बाजार की गिरावट का एक बड़ा कारण है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो वहां भी गुरुवार को मुनाफावसूली का माहौल रहा. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.17% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.12% की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल परफॉर्मेंस में रियल्टी, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में मजबूती देखी गई, लेकिन निफ्टी आईटी और बैंकिंग इंडेक्स की गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाए रखा.

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्‍मक संकेत

जहां तक ग्‍लोबल मार्केट्स का सवाल है तो वहां से तो अच्‍छे ही संकेत मिल रहे हैं. अमेरिका के साथ-साथ यूरोप और एशिया के बाजारों में भी गुरुवार को तेजी रही. यूरोप का STOXX 600 इंडेक्स 1% ऊपर बंद हुआ, जबकि जर्मनी का DAX 1.5% और फ्रांस का CAC 40 1.3 इजाफा हुआ.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -