Last Updated:March 03, 2025, 11:02 ISTTata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर पिछले 7 महीनों में 1180 रुपये के रिकॉर्ड स्तरों से गिरकर 610 रुपये के पास आ गए हैं.हाइलाइट्सटाटा मोटर्स के शेयर 7 महीने से नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं.शेयरों में 45% की गिरावट, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा.कमजोर मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा गिरावट की मुख्य वजह हैं.Tata Motors Shares: भारत में टाटा ग्रुप भरोसे का दूसरा नाम है, क्योंकि इस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स और शेयरों से ग्राहक व निवेशकों दोनों का दिल जीता है. लेकिन, पिछले 7-8 महीनों से टाटा ग्रुप के एक नामी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का बड़ी चोट पहुंचाई है. दरअसल, टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल अगस्त से लगातार टूट रहे हैं और हालत यह हो गई है कि टाटा मोटर्स के शेयर 1180 रुपये के रिकॉर्ड स्तरों से गिरकर 610 रुपये के पास आ गए हैं, यानी इन शेयरों का भाव 45 फीसदी तक गिर गया है.
टाटा मोटर्स के शेयरों में हावी हुई बिकवाली से कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है. सवाल है कि आखिर टाटा मोटर्स लगातार क्यों टूट रहा है, और आज भी यह शेयर पौने 2 फीसदी नीचे क्यों है?
मंथली ऑटो सेल्स फिर गिरी
टाटा मोटर्स के शेयर आज दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं इसकी वजह फरवरी ऑटो बिक्री के आंकड़े हैं. दरअसल, कंपनी के ऑटो सेल्स में 8.2 फीसदी की गिरावट आई है. डॉमेस्टिक, कमर्शियल और पैसेंजर्स व्हीकल्स तीनों कैटेगरी में गिरावट देखने को मिली है.
7 महीने से लगातार घाटे में निवेशक
टाटा मोटर्स के शेयर फरवरी में 12 फीसदी तक गिर चुके हैं. वहीं, यह दिग्गज शेयर पिछले 7 महीनों से लगातार नेगेटिव रिटर्न दे रहा है. इससे पहले साल 2015 में भी ऐसा हुआ था जब टाटा मोटर्स के शेयर लगातार 7 महीनों तक गिरे थे.
हैरानी की बात है कि टाटा मोटर्स के शेयरों ने साल 2023 में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था. इस अवधि में कंपनी के शेयरों का भाव 392 रुपये से बढ़कर 780 रुपये तक पहुंच गया था.
गिरावट की मुख्य वजहें
-टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह प्रमुख फॉरेन यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) में कमजोर मांग है.
-इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में यूरोपियन कारों पर संभावित टैरिफ का खतरा भी JLR के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
-देश में भी टाटा मोटर्स के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. पैसेंजर व्हीकल की मांग में सुस्ती और इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए एक चुनौती बनी हुई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 11:02 ISThomebusiness7 महीने से लगातार नेगेटिव रिटर्न, टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट जारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News