नई दिल्ली. घरेलू बाजार में खरीदारी के शानदार माहौल के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज 9% से अधिक की तेजी आई और यह रिकार्ड हाई 591.95 रुपये पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने स्विगी शेयर एनएसई पर 7 फीसदी की तेजी के साथ 510.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके पीछे दो मुख्य कारण है. पहला, लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी अपने सितंबर तिमाही के नतीजे आज पेश करने जा रही है. दूसरा, कंपनी ने 400 से अधिक शहरों में अपने कारोबार के विस्तार का ऐलान किया है. इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है.
स्विगी ने अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस ‘बोल्ट’ को देशभर के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में विस्तार कर दिया है. इस सर्विस के तहत आइसक्रीम, मिठाई, समोसा और ढोकला जैसे पहले से तैयार फूड आइटम्स की डिलीवरी की जाती है, जिसमें समय कम लगता है. इस विस्तार से कंपनी के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला है. यह सेवा शुरू में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में शुरू की गई थी. अब यह न केवल जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयंबटूर और कोच्चि जैसे उभरते शहरों में बल्कि रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक और शिलांग जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी मिल रही है.
तिमाही नतीजों से उम्मीदस्विगी आज अपने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 4,179.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,350.2 करोड़ रुपये रह गया. साथ ही ऑपरेशनल रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि जून तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन रेवेन्यू में 35% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 3,222.2 करोड़ रुपये रहा.
आईपीओ निवेशकों को 39% का मुनाफास्विगी के शेयर 13 नवंबर को घरेलू बाजार में लिस्ट हुए थे. लिस्ट होने के बाद, निवेशकों को अब तक करीब 39% का मुनाफा हो चुका है. हालांकि, आईपीओ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और हर कैटेगरी का आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था. फिर भी 11,327.43 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 12:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News