नई दिल्ली. कई बार निवेशक किसी ऐसे स्टॉक में पैर डालकर फंस जाते हैं जहां से उन्हें सिर्फ नुकसान ही नुकसान मिल रहा होता है. ऐसा ही एक स्टॉक सरकारी टेलीकॉम कंपनी ITI का भी था. इस साल जनवरी से लेकर अक्टूबर के अंत तक यह शेयर इतना टूटा कि यह अपने 1 साल के निचले स्तर पर आ गया था. यह ऐसी स्थिति बन जाती है जहां से बाहर निकलना भी किसी निवेशक के लिए भारी काम हो जाता है क्योंकि यहां घाटा बहुत ज्यादा होता है. लेकिन जिन लोगों ने धैर्य बनाकर रखा उनके लिए बीते तीन सत्र खुशखबरी लेकर आए हैं.
पिछले 3 दिन में यह स्टॉक 40 परसेंट चढ़ा है. बीएसई के मंगलवार के कारोबार में यह 9 फीसदी तक उछला और 403.75 रुपये तक पहुंच गया. केवल डेढ़ महीने में यह शेयर 92 फीसदी चढ़ा है. यह शेयर मंगलवार को 5.50 फीसदी चढ़कर 389.25 रुपये पर बंद हुए.
क्यों आई ये तेजी?शेयरों में आई ताजा तेजी के पीछे का कारण पिछले महीने इस कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है. आटीआई को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम के लिए 95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. आपको बता दें कि इस कंपनी के बहुत कम ही शेयर आम लोगों के करोबार के लिए मौजूद है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका 90 फीसदी हिस्सा तो सरकार के पास है और करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी स्पेशल नेशनल इन्वेस्टमेंट फंड के पास है.
कंपनी की वित्तीय स्थितिकंपनी के वित्तीय हालात की बात करें तो सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 312 फीसदी उछलकर 1016 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि में कंपनी का शुद्ध घाटा भी 125.81 करोड़ रुपये से घटकर 70.10 करोड़ रुपये पर आ गया.
निवेशकों के लिए कैसा है ये स्टॉक?इस साल यह शेयर अक्टूबर तक खूब टूटा है. अक्टूबर में 25 तारीख को इस शेयर की कीमत 210.42 रुपये थी. यह इसका एक साल का निचला स्तर था. जनवरी से अक्टूबर तक यह शेयर 31 फीसदी टूटा था. लेकिन इसके बाद इस शेयर में निवेशकों की वापसी शुरू हुई. अब यह उस एक साल के निचले स्तर से 92 फीसदी ऊपर आ चुका है. वहीं, 10 दिसंबर 2024 को यह शेयर 403.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का हाई है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 03:01 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News