शेयर मार्केट में रैली केवल भारत-पाक युद्धविराम से नहीं, 6 और कारण, जिन्हें इग्रोर कर रहे निवेशक

Must Read

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले ही दिन 12 मई को सेंसेक्स 2254 अंक और निफ्टी 694 अंक चढ़ गया. अभी तक आपने पढ़ लिया होगा कि यह तेजी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर के बाद आई है. यह सही भी है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति अब सामान्य होने लगेगी. इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. उन्होंने 10 मई को लिखा कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर राजी हो गए हैं. ऐसे में आज भारतीय शेयर बाजार में खूब हरियाली देखने को मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस तेजी का केवल यही एक कारण नहीं है. सीजफायर तो बस एक कारण है, इसके अलावा पांच और कारण हैं, जो शेयर बाजार को तेजी के घोड़े पर सवार किए हुए हैं.

भारत-पाक के बीच सीजफायर के अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते का आगे बढ़ना. म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश की रकम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना, भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में सुधार होना, और टेक्निकली बाजार का महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से पहुंचना भी शामिल हैं. चलिए अब इन्हीं सब कारणों पर विस्तार से नजर डालें.

सीजफायर के बाद सामान्य होंगे हालात10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच अचानक युद्धविराम यानी सीजफायर का ऐलान कर दिया. ये खबर सुनते ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आ गया. निवेशकों को डर था कि सीमा पर बढ़ते झगड़े से बाजार गिर सकता है. जैसे ही ये डर हटा, लोगों ने फिर से शेयर खरीदना शुरू कर दिया. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति नाजुक है और दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर सीजफायर उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं. इसलिए लंबे समय के लिए स्थिरता हेतु शांति का बना रहना जरूरी है.

अमेरिका-चीन में व्यापार समझौताअमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक समझौता लगभग पूरा होने वाला, जिससे दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक माहौल बना है. यह समझौता टैरिफ घटाने और व्यापार को आसान बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है. इससे दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका कम हुई और जोखिम उठाने की हिम्मत बढ़ी है. भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला है, क्योंकि वैश्विक संकेतों का असर पड़ता है. विदेशी निवेशक भारत की 6.5 फीसदी की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ को देखते हुए अप्रैल 2025 में 4,223 करोड़ रुपये का निवेश लेकर आए.

म्यूचुअल फंड हाउसेज के पास खूब पैसादेश के आम लोगों का भरोसा म्यूचुअल फंड में बना हुआ है. अप्रैल 2025 में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसका मतलब है कि लोग हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा म्यूचुअल फंड में लगा रहे हैं, जिससे बाजार में स्थिरता बनी रहती है. हालांकि एक चिंता की बात ये भी है कि पिछले चार महीनों से ज़्यादा SIP अकाउंट बंद हो रहे हैं.

भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंगभारत की आर्थिक स्थिति में भी बड़ा बदलाव आया, जब 10 मई 2025 को एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी मॉर्निंगस्टार (Morningstar DBRS) ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को BBB (Low) से बढ़ाकर BBB (Stable) कर दिया. इसका मतलब है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब पहले से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. इस खबर के बाद मई में अब तक भारत में 14,167 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया है.

टेक्निकली काफी मजबूत है भारतीय बाजारतकनीकी रूप से भी भारतीय बाजार ने मज़बूती दिखाई है. 23,500 के स्तर पर निफ्टी को अच्छा सपोर्ट मिला और 12 मई को यह 24,702 तक उछल गया. इस दिन बाजार ने 400 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. इससे यह संकेत मिला कि अगर भारत-पाकिस्तान की शांति बनी रही, तो निफ्टी 25,000 तक भी जा सकता है. बाजार में डर का सूचकांक India VIX 20 से नीचे आ गया, जो दर्शाता है कि निवेशक अब पहले से ज्यादा निश्चिंत हैं. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि अभी शेयरों की कीमतें बहुत ऊपर हैं, इसलिए इतनी तेजी में थोड़ी सावधानी भी जरूरी है.

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, लेकिन अभी कमऊर्जा के क्षेत्र में भी अच्छी खबरें आईं. अमेरिका-चीन समझौते और मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया. ब्रेंट क्रूड 63.91 डॉलर प्रति बैरल और WTI 61.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इससे भारत की कंपनियों जैसे ONGC और रिलायंस के शेयरों में 4% तक की बढ़त आई. हालांकि अगर तेल की कीमतें और बढ़ीं, तो इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों की मुनाफे की मार्जिन पर दबाव आ सकता है, क्योंकि ये कंपनियां हर बार पूरी लागत ग्राहकों तक नहीं पहुंचा पातीं.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -