क्या लौट आई है शेयर बाजार की रौनक? दो दिन से लगातार बढ़िया वाली तेजी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 10:44 ISTShare Market Today : कई महीनों की लगातार गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में रौनक नजर आ रही है. इससे निवेशकों में एक उम्मीद जगी है कि क्या शेयर बाजार फिर से सही ट्रैक पर आ गया है? क्या यह तेजी टिकेगी…और पढ़ेंहाइलाइट्सशेयर बाजार में दो दिन से तेजी देखी गई.सेंसेक्स 785.84 अंक चढ़कर 74,955.79 पर पहुंचा.निफ्टी 226.50 अंक बढ़कर 22,735.25 पर कारोबार कर रहा था.Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में 18 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. मजबूत वैश्विक संकेतों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले. अमेरिका के शेयर बाजार में सोमवार को अच्छी बढ़त देखने को मिली, जिससे निवेशकों को राहत मिली. फरवरी महीने के रिटेल सेल (Retail Sales) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए, जिससे बाजार में सकारात्मकता बनी रही.

सुबह 10:29 बजे, सेंसेक्स 785.84 अंक (1.06%) चढ़कर 74,955.79 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 226.50 अंक (1.01%) बढ़कर 22,735.25 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में 2,118 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 411 शेयर गिरे हुए थे.

शेयर बाजार के सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त रही. निफ्टी आईटी, इंफ्रा और फार्मा इंडेक्स भी 0.6% तक चढ़े.

बाजार की व्यापक मजबूती को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का भी सपोर्ट मिला. मिडकैप इंडेक्स में 0.5% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.16% की बढ़त देखी गई. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर ये क्रमशः 15% और 20% नीचे हैं.

बाजार की मजबूती के पीछे कारणविशेषज्ञों का मानना है कि बाजार निकट भविष्य में स्थिरता बनाए रख सकता है, क्योंकि भारत के आर्थिक संकेतक मजबूत हो रहे हैं और विदेशी निवेशकों की बिकवाली कम हो रही है. कुछ प्रमुख सकारात्मक कारक इस प्रकार हैं-

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.2%

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 5% बढ़ा

फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.61% हुई

अमेरिकी और जापानी बाजारों पर नजर

अमेरिका में खुदरा बिक्री फरवरी में 0.2 फीसदी बढ़ी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा. इस हफ्ते फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की बैठक होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों को 4.25% से 4.5% के बीच स्थिर रखने की उम्मीद है. जापान में भी बाजार पर नजर बनी रहेगी, क्योंकि बैंक ऑफ जापान मंगलवार को अपनी दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक शुरू करेगा. उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दर 0.5% पर स्थिर रखी जाएगी.

बजाज फिनसर्व, इरकॉन और IGI क्यों चर्चा मेंबजाज फिनसर्व ने घोषणा की कि वह बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस में Allianz SE की 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस सौदे की कीमत 24,180 करोड़ रुपये ($2.83 बिलियन) होगी. इस खबर के बाद बजाज फिनसर्व के शेयर 1% गिरकर खुले.

IGI Ltd कंपनी के शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट 288 रुपये पर आ गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी के 2.28 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया, जिससे निवेशकों को एग्जिट गेट मिल गया है.

IRCON शेयर भी चर्चा में है. सरकार से 1,096.2 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बाद कंपनी के शेयर 7% चढ़े. IRCON ने बद्री राय एंड कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर में यह ठेका हासिल किया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 10:42 ISThomebusinessक्या लौट आई है शेयर बाजार की रौनक? दो दिन से लगातार बढ़िया वाली तेजी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -